ट्रंप के 25% टैरिफ फैसले से शेयर बाजार हिला, सेंसेक्स 296 और निफ्टी 87 अंक टूटा

Indian Share Market

नई दिल्लीः Indian Share Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों ने भारी गिरावट के साथ कारोबारी सत्र समाप्त किया। इसकी वजह बनी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25% टैरिफ लगाने और रूस के साथ व्यापार करने पर अलग से पेनल्टी लगाने की घोषणा।

इस खबर के बाद वैश्विक निवेशकों का मूड बिगड़ गया, जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा। यह बाजार में लगातार तीसरा दिन रहा जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

Indian Share Market: शेयर बाजार का हाल: सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

  • सेंसेक्स: 296.28 अंक (0.36%) की गिरावट के साथ 81,185.58 पर बंद
  • निफ्टी 50: 86.70 अंक (0.35%) टूटकर 24,768.35 पर पहुँचा

किस कंपनी ने कितना कमाया और गंवाया?

टॉप गेनर्स (हरे निशान में बंद होने वाले शेयर)

कंपनी बढ़त (%)
हिंदुस्तान यूनिलीवर +3.48%
एटरनल +1.40%
आईटीसी +1.01%
कोटक महिंद्रा बैंक +0.96%
पावरग्रिड +0.64%
टेक महिंद्रा +0.10%
मारुति सुजुकी +0.10%
आईसीआईसीआई बैंक +0.09%

टॉप लूजर्स (लाल निशान में बंद होने वाले शेयर)

कंपनी गिरावट (%)
टाटा स्टील -2.20%
सनफार्मा -1.69%
अडाणी पोर्ट्स -1.50%
रिलायंस इंडस्ट्रीज -1.39%
एनटीपीसी -1.37%
एशियन पेंट्स -1.04%
भारती एयरटेल -0.93%
टाइटन -0.89%

बाजार विश्लेषकों की राय

Indian Share Market: बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के इस फैसले ने विदेशी निवेशकों में अस्थिरता पैदा कर दी है। जब तक अमेरिका की टैरिफ नीति पर स्पष्टता नहीं आती, भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। Indian Share MarketIndian Share Market

वर्तमान स्थिति में विशेषज्ञ लंबी अवधि के निवेशकों को सतर्कता बरतने और जल्दबाज़ी में फैसले न लेने की सलाह दे रहे हैं। ट्रेडर्स को उच्च वॉलेटिलिटी का ध्यान रखते हुए सीमित जोखिम लेने की रणनीति अपनानी चाहिए। Indian Share Market

Read Moreएसईसीएल मुख्यालय के 8 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी