रायपुर: Indian Medical Association: छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में समृद्धि की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब राज्य मेडिकल टूरिज्म का उभरता हुआ केंद्र बन चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के शपथ ग्रहण समारोह में यह बात कही। उन्होंने बताया कि रायपुर अब गंभीर बीमारियों के अत्याधुनिक इलाज के लिए देशभर में प्रसिद्ध हो रहा है।
यहां हार्ट और किडनी ट्रांसप्लांट से लेकर कैंसर का इलाज Advanced medical technology से हो रहा है, जिससे अब मरीजों को दिल्ली-मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक को best healthcare facilities उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक बेहतर संसाधन और आवश्यक healthcare infrastructure विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीरनारायण सिंह स्वास्थ्य योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक का और APL परिवारों को 50,000 रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। जटिल बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी आर्थिक मदद दी जा रही है।
Indian Medical Association: स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा विस्तार
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 10 सरकारी और 4 निजी मिलाकर कुल 14 मेडिकल कॉलेज हैं। राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेज (जांजगीर चांपा, कबीरधाम, मनेंद्रगढ़, और गीदम) के निर्माण से स्वास्थ्य सेवाओं का और विस्तार होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी Health tourism in Chhattisgarh को बढ़ावा मिल रहा है, और बड़ी संख्या में विदेशी मरीज यहां इलाज के लिए आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि IMA जैसे संगठन डॉक्टर और मरीज के बीच विश्वास बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे संगठनों से चिकित्सा क्षेत्र में समन्वय स्थापित करना और भी आसान हो जाता है।
Indian Medical Association: राज्य ने हासिल की बड़ी उपलब्धियां
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्य में Healthcare accessibility और सुविधाओं को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार की पहल को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सिकल सेल की स्क्रीनिंग में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है, जहां अब तक 1.29 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। राज्य में सिकल सेल अनुसंधान संस्थान और बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा शुरू करने के लिए 48 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
Indian Medical Association: IMA के नए अध्यक्ष, डॉ. कुलदीप सोलंकी ने चिकित्सा सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि IMA, सरकार और चिकित्सा सेवा प्रदाताओं के बीच effective coordination बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता, डॉक्टर और IMA के अधिकारी उपस्थित रहे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के चिकित्सा क्षेत्र की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर केंद्रित रहा।
Read More: महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग, अफरा-तफरी मच गई; दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
https://youtu.be/vdKsXlwk7e0?si=e0aaJ6W3Vq4BkDgG