Indian hockey team : जीत के बाद पीएम मोदी ने ‘सरपंच साहब’ हरमनप्रीत को दी फोन पर बधाई

Indian hockey team
Indian hockey team

पेरिस, 8 अगस्त । Indian hockey team :  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद खिलाड़ियों को फोन करके बधाई दी। भारत ने कांस्य पदक मैच में स्पेन को 2-1 से हराया और ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पदक जीता। इससे पहले भारत ने टोक्यो ओलंपिक में भी जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीता था।

मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को फोन किया

Indian hockey team : इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को फोन किया और उनको प्यार से ‘सरपंच साहब’ कहकर पुकारा। पीएम मोदी ने कहा, “सरपंच साहब, पूरी टीम को बहुत बधाई हो। आपने भारत का नाम रोशन किया है। आपको याद होगा, मैंने कहा था कि आपने पराजय की पूरी श्रृंखला को तोड़ा है।

आपके और आपकी टीम के प्रयासों से इस बार भी टीम ने प्रगति ने की है और हमें पूरा विश्वास है कि आप हॉकी के पुराने स्वर्णिम काल को वापस लेकर आएंगे।”

मोदी हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश से भी बात की

Indian hockey team : इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश से भी बात की और उनके हाल-चाल मालूम किए। पीएम मोदी ने श्रीजेश से कहा, “आपको बधाई हो। आपने कमाल किया है। अब आपको नई टीम तैयार करनी है।”

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश से भी बात की और उनके हाल-चाल मालूम किए। पीएम मोदी ने श्रीजेश से कहा, “आपको बधाई हो। आपने कमाल किया है। अब आपको नई टीम तैयार करनी है।”

मालूम हो कि श्रीजेश ने घोषणा की थी वह पेरिस ओलंपिक के बाद हॉकी करियर से संन्यास ले लेंगे।

Indian hockey team : पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत

पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत पर आगे कहा, “मैं जरूर कहना चाहूंगा कि क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ केवल 10 खिलाड़ी खेले, और टीम ने जीतकर दिखाया। हिंदुस्तान में हॉकी को समझने वाला हर बच्चा इस बात को याद रखेगा। इसका उदाहरण दिया जाएगा और दुनिया में भी इसकी चर्चा होगी।

मुझे बहुत अच्छी टीम भावना दिखाई दी। हार के बाद थोड़ी निराशा होती है, लेकिन आपने अच्छे से खुद को रिकवर किया। आप पर देश को बड़ा गर्व है।”


यह भी देखें: Paris 2024 Big News : हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने स्पेन को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल

Indian hockey team : पीएम ने पूछा, “टीम के खिलाड़ियों की तबीयत ठीक है

सके बाद पीएम ने पूछा, “टीम के खिलाड़ियों की तबीयत ठीक है? किसी को चोट तो नहीं लगी है?” इस पर श्रीजेश ने कहा कि, ‘सब खिलाड़ी फिट हैं और आपकी कॉल का इंतजार कर रहे थे।’ इसके बाद सभी खिलाड़ियों को पीएम मोदी को एक आवाज में ‘भारत माता की जय’ कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सरपंच साहब बहुत बहुत बधाई फिर से’, कहते हुए कॉल का समापन किया।

Indian hockey team : मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी हॉकी इंडिया को बधाई

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी हॉकी इंडिया को बधाई देते हुए लिखा था, “एक उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी! भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता, यह इसलिए भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है।

उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है। उन्होंने बहुत धैर्य और लचीलापन दिखाया। खिलाड़ियों को बधाई। हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि इस खेल को हमारे देश के युवाओं के बीच और भी लोकप्रिय बनाएगी।”

 

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार