IIT और NIT में अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास ही जारी रहेगी

पटना 
बिहार की राजधानी पटन स्थित आईआईटी और एनआईटी में अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होता रहेगा। बिहार में कोरोना के बढ़ रहे केस और लगातार संक्रमण का डर बने रहने से अभी संस्थान ने ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने का निर्णय लिया है। दोनों संस्थानों लगभग एक साल से छात्रों की आवाजाही बंद हैं और ऑफलाइन कक्षाओं पर ग्रहण लगा हुआ है। संस्थान में पिछले दिनों हुए ऑनलाइन परिचर्चा में यह निर्णय लिया गया जबतक संक्रमण की स्थिति से निजात नहीं मिलती है और कोई केंद्रीय निर्देश जारी नहीं किया जाता है तबतक कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित होती रहेंगी। 

 चाणक्य नेशलन लॉ यूनिवर्सिटी में कोरोना संक्रमण की स्थिति देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। यहां अप्रैल महीने से ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन पर विचार चल रहा था लेकिन हालिया स्थिति को देखते हुए अभी ऑनलाइन माध्यम से ही कक्षा संचालन की बात की जा रही है। इन संस्थानों में कार्यक्रम भी ऑनलाइन माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई में छात्र छात्राओं की सहजता को देखते हुए संस्थान भी किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाह रहा है। 

 कोरोना काल में छात्रों का कैंपस चयन भी ऑनलाइन माध्यमों से हो रहा है। बिना खर्च के चयन प्रक्रिया की सहजता की वजह से आने वाले दिनों नई कंपनियों के आने की संभावना बढ़ी है। आईआईटी पटना से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी दी कि हाल के महीने में संस्थान के छात्रों का अच्छे पैकेज पर बड़ी कंपनियों में चयन हुआ है जिससे नई कंपनियों का रूझान आईआईटी की ओर बढ़ा है। माना जा रहा है कि नए सत्र में आधे दर्जन से अधिक नई कंपनियां चयन प्रक्रिया में भाग ले सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here