IG ने पथरिया थाना प्रभारी को किया सस्पेंड….मामला गांवों में खुलेआम जुआ चलने….वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

मुंगेली.

पथरिया ब्लाक के कई गांवों में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। एक जुए के फड़ का वीडियो वायरल होते ही IG ने पथरिया थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।

मुंगेली जिले में खुलेआम जुआ चलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आईजी रतन लाल डाँगी ने पथरिया थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में खुलेआम जुआ चलने का एक वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा था। जिसमें सौ से ज्यादा लोग जुआ खेल रहे थे। जुआरियों का मेला लगा हुआ था। जुए के इस फड़ में आसपास जिलों के बड़े आसामी जुआ खेलने के लिये महंगी गाड़ियों में पथरिया थाना क्षेत्र के जंगलों में पहुँच रहे थे। पर जुआरियो के रसूखदार होने के कारण उन पर कोई भी कार्यवाही पथरिया पुलिस द्वारा नही करने की जानकारी मिल रही थी। सोसल मीडिया से होते हुए वीडियो रेंज के IG रतन लाल डांगी के पास पहुंच गई। इसके तुरन्त बाद आईजी रतन लाल डाँगी ने पथरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक सुबोध को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उपनिरीक्षक का मुख्यालय रक्षित केंद्र मुंगेली रहेगा। आईजी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here