रायपुर: IDC Meeting: वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति की बैठक में वर्ष 2025 तेन्दूपत्ता सीजन में संग्रहित होने वाले तेन्दूपत्ते के अग्रिम विक्रय हेतु द्वितीय चक्र के ऑनलाइन निविदा में प्राप्त दरों को स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
IDC Meeting: बांस की बहुउद्देशीय उपयोगिता और वनवासियों की आय बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी की गई चर्चा
राजधानी रायपुर स्थित राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित समयावधि में कुल 80 निविदाएं प्राप्त हुई हैं। इसके साथ ही बैठक में तेन्दूपत्ता संग्रहण, बांस की बहुउद्देशीय उपयोगिता और वनवासियों की आय बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
IDC Meeting: इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. श्रीनिवास राव, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल साहू, कार्यकारी संचालक मनीवासगन, सचिव वन अमरनाथ प्रसाद, श्रीमती सलमा फारूकी सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Read More: दिल्ली के MCD सदन में AAP और BJP सदस्यों का हंगामा, टेबल पर चढ़ किये नारेबाज़ी