IAS विकास शील होंगे छत्तीसगढ़ के नए 12 वें मुख्य सचिव; नियुक्ति तय; मनीला से औपचारिक विदाई

0
18
ias vikasshil chhattisgarh 12 chief-secretary
ias vikasshil chhattisgarh 12 chief-secretary

रायपुर 15 सितंबर । ias vikasshil chhattisgarh 12 chief-secretary :  IAS अधिकारी विकास शील अब छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक व्यवस्था के सर्वोच्च पद पर पहुंचने जा रहे हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा 1994 बैच के इस अफसर को राज्य का 12वां मुख्य सचिव नियुक्त हो सकती हैं।

नया मुख्य सचिव बनने की चर्चा तेज

ias vikasshil chhattisgarh 12 chief-secretary :  भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी विकास शील के छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव बनने की चर्चा तेज हो गई है। रविवार शाम से लेकर देर रात तक सत्ता के गलियारों से लेकर प्रशासनिक हलकों में इसी खबर की गूंज रही।

अमिताभ जैन का संविदा नियुक्ति समाप्ति की ओर

ias vikasshil chhattisgarh 12 chief-secretary :  राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का नियमित कार्यकाल पहले ही पूरा हो चुका है। उन्हें तीन माह के लिए संविदा नियुक्ति दी गई थी, जो अब समाप्ति की ओर है। ऐसे में राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति तय मानी जा रही है।

छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव राज्य के 12वें मुख्य सचिव होंगे। इस अहम पद को लेकर लंबे समय से कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम दावेदारों की सूची में शामिल थे। हालांकि अब परिस्थितियाँ बदल चुकी हैं और सरकार ने अंतिम दौर की तैयारियाँ तेज कर दी हैं।

लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर हैं विकासशील

ias vikasshil chhattisgarh 12 chief-secretary :  विकासशील छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं, लेकिन वे लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार के लिए सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें राज्य से लेकर केंद्र की नौकरशाही में अनुभवी और कर्मठ अधिकारी माना जाता है।

उनके मुख्य सचिव बनने की अचानक शुरू हुई चर्चा के बीच ये 72 घंटे का घटनाक्रम में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने 12 सितंबर को उन्हें वापस बुलाने का आदेश जारी किया और 24 घंटे के भीतर ही विकासशील को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) मनीला से (ADB) से औपचारिक विदाई; जहां वे कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। 14 सितम्बर : रायपुर में उनके नाम की पुष्टि लगभग तय। गले सप्ताह तक वे औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।

क्यों ज़रूरी है उनकी वापसी ? 

ias vikasshil chhattisgarh 12 chief-secretary :  छत्तीसगढ़ अपनी सिल्वर जुबली वर्ष में प्रवेश कर रहा है। रायपुर में नया पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होना है। बस्तर में औद्योगिक निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने की चुनौती है। ऐसे समय में ग्लोबल विज़न और गहन प्रशासनिक अनुभव वाले विकास शील को शीर्ष पद पर लाना सरकार की रणनीति मानी जा रही है।

ias vikasshil chhattisgarh 12 chief-secretary :  प्रशासनिक यात्रा

कलेक्टर पद : कोरिया, बिलासपुर और रायपुर – शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाया।
सचिवालय: शिक्षा, खाद्य, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का नेतृत्व।
दिल्ली : अतिरिक्त सचिव, स्वास्थ्य – महामारी प्रबंधन
मिशन डायरेक्टर, जल जीवन मिशन – करोड़ों लोगों तक जल पहुंचाने की योजना
अंतरराष्ट्रीय अनुभव : जनवरी 2024 में ADB, मनिला में Advisor बने, लेकिन 9 माह के भीतर ही वापसी हो गई।

ias vikasshil chhattisgarh 12 chief-secretary :  व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल

जन्म: 1969
शिक्षा : B.E. Electrical, Master’s in Electrical Engineering
IAS : 1994 बैच, छत्तीसगढ़ कैडर
पहचान : जमीनी अनुभव + राष्ट्रीय स्तर का विज़न + अंतरराष्ट्रीय


Read More:  आधी रात को तेजस्वी यादव का पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था खोल दी पोल


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार