आवास मेला 2025 का आयोजन 23 से 25 तक; .हाउसिंग बोर्ड की 2,060 करोड़ की मेगा परियोजना का आगाज़ .

Housing Fair 2025
Housing Fair 2025

रायपुर, 21 नवंबर । Housing Fair 2025 : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा राज्य स्तरीय आवास मेला 2025’ का आयोजन 23 से 25 नवंबर 2025 को रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में किया जायेगा । इस मेले का उद्देश्य है प्रदेश के नागरिकों को आवासीय योजनाों से जुड़ी सभी सेवाएं को जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध कराना। 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी विस्तृत जानकारी

Housing Fair 2025 : हाउसिंग फेयर 2025 की तैयारियों को लेकर आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी और हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन अनुराग सिंहदेव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत जानकारी दी। फेयर की रूपरेखा, आवासीय योजनाओं और आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं पर अधिकारियों ने मुख्य बिंदुओं को साझा किया।

इस दौरान हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर अवनीश शरण भी उपस्थित रहे और तैयारियों से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी।

Housing Fair 2025 : 2,060 करोड़ रुपये की लागत वाली बड़ी आवास परियोजना

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि बोर्ड को कर्जमुक्त करने के बाद काम की रफ्तार और पारदर्शिता दोनों बढ़ी हैं। अब बोर्ड 22 जिलों में एक साथ 2,060 करोड़ रुपये की लागत वाली बड़ी आवास परियोजना शुरू कर रहा है, जो बोर्ड के इतिहास की सबसे बड़ी शुरुआत मानी जा रही है।

Housing Fair 2025 :  मेले की तैयारियाँ अंतिम चरण में

मेले की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और मंडल के अधिकारीकर्मचारी पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं तकनीकी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। आवास मेला 2025’ इसी दिशा में एक सार्थक पहल हैजहां मंडल की विभिन्न योजनाएँ और संपत्तियाँ एक ही मंच पर आम जनता के सामने प्रस्तुत की जाएंगी।

Housing Fair 2025 :  मंडल की विभिन्न स्टॉल में योजनाएँ
  • घर खरीदने के लिए प्रमुख बैंकों के लोन स्टॉल
  • साइट विजिट की सुविधा
  • वास्तु से जुड़ी सलाह
  • प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी
  • आधुनिक निर्माण तकनीकों का प्रदर्शन
  • साथ ही, आने वाले आगंतुकों को गिफ्ट वाउचर और हैम्पर भी दिए जाएंगे।
Housing Fair 2025 :  रिकॉर्ड कारोबार ने बोर्ड 

उन्होंने कहा कि पिछले साल किए गए 600 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड कारोबार ने बोर्ड के कामकाज में आए सकारात्मक बदलाव को साबित किया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बोर्ड को खराब स्थिति से निकालकर मजबूत बनाना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। सरकार ने 700 करोड़ रुपये के पुराने कर्ज का निपटारा किया है और ओटीएस-2 जैसी योजना को जनता से अच्छा समर्थन मिला है।

Housing Fair 2025 : मेला घर खोजने वालों के लिए एक उपयोगी और भरोसेमंद अवसर

उन्होंने बताया कि नई नीति के तहत अब किसी भी परियोजना पर काम तभी शुरू होगा, जब कम से कम 30% बुकिंग हो जाएगी। आवास मेला 23 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। यह मेला घर खोजने वालों के लिए एक उपयोगी और भरोसेमंद अवसर साबित होगा।


Read More : नीतीश कुमार 10वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिलाई शपथ

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार