Hisar Assembly : सावित्री जिंदल ने कहा, आखिरी बार लड़ूंगी चुनाव, भाजपा ने ह‍िसार से नहीं द‍िया ट‍िकट

Hisar Assembly
Hisar Assembly

हिसार, 5 सितंबर । Hisar Assembly :  भाजपा ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। भाजपा की पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने हिसार से डॉ.कमल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। डॉ. कमल गुप्ता को टिकट मिलने के बाद भाजपा के कई पदाधिकारियो ने पार्टी को अलविदा कह दिया और कई समर्थक नाराज हो गए हैं।

सावित्री जिंदल हिसार की जनता के लिए अधूरे कार्यों को पूरा करना चाहती

Hisar Assembly :अब इन सबके बीच भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने कहा है कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है और वह हिसार की जनता के लिए, जो कार्य अधूरे रह गए, उन कार्यों को पूरा करना चाहती हैं।


यह भी पढ़ें: Shri Ramlala Darshan Scheme : सारंगढ के 30 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना

पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करता है

Hisar Assembly :सावित्री जिंदल यूं तो हिसार विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थीं। लेकिन, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। सावित्री जिंदल ने कहा, हिसार मेरा परिवार है और अगर मेरे परिवार के लोग कहते हैं कि चुनाव लड़ा जाए, तो मैं जरूर चुनाव लडूंगी। टिकट देना पार्टी का काम होता है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करता है कि टिकट किसे दिया जाए। लेकिन, मैं आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहती हूं।

इसके बाद मैं छुट्टी पर चली जाऊंगी। क्योंकि, मैं हिसार की जनता के लिए कार्य करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मैं कहां से कैसे चुनाव लड़ूंगी, लेकिन, चुनाव जरूर लड़ूंगी।

Hisar Assembly : हिसार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डॉ.कमल गुप्ता टिकट दिया

बता दें कि हिसार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डॉ.कमल गुप्ता टिकट दिया है। उनके खिलाफ कल तक भाजपा में रहे तरुण जैन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर गुरुवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Hisar Assembly : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 12 सितंबर तक नामांकन

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 12 सितंबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। चुनाव पांच अक्टूबर को एक ही चरण में होने हैं और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here