छोटे घर को बड़ा और खूबसूरत दिखाने के लिए यहां 5 आसान तरीके कर सकते हैं आपकी मदद

life style | Here are 5 easy ways to make in a : आज की दौर में सबसे ज्यादा जो चीज इंसान को परेशान करती है, वो है हर रोज बढ़ती महंगाई। लोग नौकरी करते हैं, अपना काम करते हैं लेकिन महंगाई की वजह से पैसे बचाना काफी चैलेंज होता है। ऐसे में लोग ज्यादा बड़ा घर भी नहीं खरीद पाते हैं और बड़े-बड़े शहरों में लोग काफी छोटे घर में ही रहते हैं।

मल्टी पर्पस फर्नीचर का इस्तेमाल

Here are 5 easy ways to make in a :  जहां उन्हें जगह की काफी दिक्कत होती है। ऐसे में अगर आप भी छोटे घर में रहते हैं, तो कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने छोटे घर को भी बड़ा और खबूसूरत दिखा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वो तरीके।

अगर आपका घर छोटा है तो फिर आपको भारी फर्नीचर, गहरे रंग के पर्दे, दरी और कालीन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इनकी जगह में आप घर में मल्टी पर्पस यानी बहु उद्देशीय फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका घर खुला-खुला और खबूसूरत भी दिखेगा।

गहरे रंग के पर्दों का और बड़े कालीन का इस्तेमाल

Here are 5 easy ways to make in a :  देखा जाता है कि लोग घर में गहरे रंग के पर्दों का और बड़े कालीन का इस्तेमाल करते हैं जिससे घर घिरा-घिरा सा लगता है और घर में घुटन भी होती है। ऐसे में आपको छोटे घर में हमेशा ही छोटे फूलों के प्रिंट वाली हल्के रंग की बेड शीट और पर्दों का इस्तेमाल करना चाहिए।

Here are 5 easy ways to make in a :  स्टोरेज का इस्तेमाल करें

अगर घर छोटा है, तो फिर लाजमी है कि बेडरूम भी छोटा ही होगा। ऐसे में आपको यहां अनावश्यक सामान नहीं रखना चाहिए। दो तकिए रखिए और अतिरिक्त कुशन रखने से बचें। साथ ही भारी कालीन बिछाने की जगह पर हल्का और प्यारा सा गलीचा बिछाएं।

Here are 5 easy ways to make in a :  भारी सोफे की जगह कुर्सियां रखें

बैठक में आप भारी भरकम सोफे की जगह पर खूबसूरत डिजाइन वाली कुर्सियां रख सकते हैं। इससे आपकी जगह भी बचेगी और बैठक काफी सुंदर भी लगेगा। साथ ही बैठक में जमीन पर आरामदायक गद्दा बिछा दें और बढ़िया कुशन और ट्यूब पिलो रखें।

Here are 5 easy ways to make in a :  दीवारों पर फ्लोटिंग शेल्फ लगाएं

एक तो घर छोटा और ऊपर से देखा जाता है कि सामान जमीन पर बिखरा रहता है। ऐसे में न तो बैठने की जगह होती है और न ही घर देखने में अच्छा लगता है। ऐसे में आपको घर में दीवार में फिट होने वाले रैक बनाना चाहिए। इससे आपकी काफी जगह बच सकती है और घर खूबसूरत भी लग सकता है।


Read More:  संकटों का नाश करने वाले बप्पा के 108 नाम, हर एक का है खास मतलब 


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार