Herd of Elephants : हाथीयों के झुंड ने 10 एकड़ में लगी फसलों को पंहुचाया नुकसान, किसानों ने मुआवजा की मांग की

by kuldeep shukla

Herd of Elephants
Herd of Elephants

मुंगेली |Herd of Elephants : छत्तीसगढ़ में हाथीयों के झुंड एक बार फिर से जंगल को छोड़ कर पानी और भोजन की तलाश में गांव की ओर रुख़ कर रहे है। हाथीयों का झुंड छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में जंगल से गांव की ओर रुख़ कर रहे है। हाथीयों का झुंड का आतंक एक बार गांव गांव में देखने को मिल रहा है।

हाथियों के एक दल ने फसलों को नुकसान पंहुचा रहा है

Herd of Elephants : बता दे कि छत्तीसगढ़ मुंगेली जिला के लोरमी शहर के आस पास कुछ दिन पहले हाथियों के एक दल ने फसलों को नुकसान पंहुचा रहा है। गुरुवार-शुक्रवार की रात को हाथियों का दल ग्राम चेचानडीह में अचानक आ धमका और गांव के कई घरों में घुसने का प्रयास किया।

Herd of Elephants हाथीयों के झुंड ने 10 एकड़ में लगी फसलों को पंहुचाया नुकसान, किसानों ने मुआवजा की मांग कीHerd of Elephants हाथीयों के झुंड ने 10 एकड़ में लगी फसलों को पंहुचाया नुकसान, किसानों ने मुआवजा की मांग की

इस गांव के दूजराम साहू के घर का दरवाज तोड़ कर घर के अंदर रखे मोटरसाइकल और बच्चों के पुस्तक कापी को नुकसान पहुंचाकर सामानों को तहस नहस कर दिया।

Herd of Elephants : किसानों ने फ़सल में हुए नुकसान का मुआवजा की मांग की

हाथीयों के झुंड ने किसानों के लगभग 10 एकड़ में लगी फ़सलों को नुकसान पहुंचाया। किसानों ने फ़सल में हुए नुकसान का मुआवजा की मांग की जिसे लेकर किसानों ने बीटगार्ड के दुर्व्यवहार की शिकायत एसडीओ की । बीते कई सालों से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है।

Herd of Elephants हाथीयों के झुंड ने 10 एकड़ में लगी फसलों को पंहुचाया नुकसान, किसानों ने मुआवजा की मांग की

Herd of Elephants : हाथी देर शाम ढलते ही जंगल से निकलकर गांव तक पहुच रहे

जंगलो में विचरण करने वाले हाथी देर शाम ढलते ही जंगल से निकलकर गांव तक पहुच रहे हैं और फिर जमकर उत्पात मचाते हुए वापस जंगलों में लौट जाते हैं। जिसके बाद खेत में लगे फ़सलों को बर्बाद कर दिया। इस दौरान घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना मिलते हैं वन विभाग की बीटगार्ड मौके पर पहुंची और किसानों से बीटगार्ड ने दुर्व्यवहार किया ।


यह भी पढ़ें: CM Mamata Banerjee : पीएम मोदी को लिखा लेटर, डीवीसी से समझौता तोड़ने की कही बात

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार