पुणे। Helicopter crash : पुणे से हैदराबाद जा रहा हेलीकॉप्टर शनिवार को क्रैश हो गया है। इसमें चार लोग सवार थे। यह हादसा पुणे जिले के पौड गांव में हुआ है। हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं।
हेलीकॉप्टर में सवार चार लोग घायल
Helicopter crash : पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख (Pankaj Deshmukh) ने कहा अभी तक हमें हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हमें सूचना मिल रही है कि हेलीकॉप्टर में सवार चार लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हेलीकॉप्टर का स्वामित्व एक निजी कंपनी के पास
Helicopter crash : हेलीकॉप्टर का स्वामित्व एक निजी कंपनी के पास है। यह हादसा ऐसी जगह पर हुआ है, जहां अत्याधिक बारिश (Heavy Rain) हो रही है। मौसम खराब होने की वजह से यह हादसा हुआ है। उधर, घायल में तीन की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
Helicopter crash : राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया
हादसे के तत्काल बाद प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। पायलट को लेकर बताया जा रहा है कि वो सुरक्षित हैं। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे हेलीकॉप्टर क्रैश हो रहा है।
Helicopter crash : हेलीकॉप्टर एडब्लू 139 मुंबई से जुहू की उड़ान भरी थी
यह हेलीकॉप्टर एडब्लू 139 है। इसने मुंबई से जुहू की उड़ान भरी थी। बता दें कि जो हेलीकॉप्टर हादसे (Accident) का शिकार हुआ है, उसे आमतौर पर छोटी दूरी की यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Helicopter crash : हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई
हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बुरी तरह से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे के संबंध में सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर कुछ देर तक हवा में लहराने के बाद जमीन पर गिर पड़ा।
Helicopter crash : पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा
वीडियो में कुछ लोग यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि टूट गया हेलीकॉप्टर, नीचे गिर गया हेलीकॉप्टर। पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन अभी तक उनका इस हादसे के संबंध में कोई बयान नहीं आया है। घायलों की पहचान कैप्टन आनंद, दीप भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी राम के रूप में हुई है। उधर, इस हादसे की जांच के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
यह भी देखें: Mohan Lal Bhagat : पीएम मोदी के विजन से प्रभावित होकर थामा भाजपा का दामन
(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार