Health Checkup Camp: ख़्याल फाउंडेशन की ओर से Csc 1 से 10 साल तक के बच्चों का आँख, नाक, कान, गले का निःशुल्क जाँच किया गया

Health Checkup Camp
Health Checkup Camp

रायपुर । Health Checkup Camp: ख़्याल फाउंडेशन की ओर से Csc बाल स्वास्थ्य प्रोजेक्ट के तहत 1 से 10 साल तक के बच्चों का आँख, नाक, कान, गले का निःशुल्क जाँच किया जा रहा है।

Health Checkup Camp : ख़्याल फाउंडेशन के ट्रस्टी अजय जैन एवं सहयोगी आशीष पालकर मौजूद रहें

ख़्याल फाउंडेशन के ट्रस्टी अजय जैन एवं सहयोगी आशीष पालकर एवं पंकज साहू ने बताया कि यह कैम्प द्वारा रायपुर के अलग अलग स्कूलों में बच्चों का चेकअप किया जा रहा है, इसमें विशेष सामाजिक सहयोग लायंस क्लब सेंट्रल रायपुर की टीम (लायन विपिन कोठारी, लायन मूलचंद जैन, लायन संजय शुक्ला) द्वारा प्रदान किया जा रहा है ।

Health Checkup Camp: ख़्याल फाउंडेशन की ओर से Csc 1 से 10 साल तक के बच्चों का आँख, नाक, कान, गले का निःशुल्क
Health Checkup Camp

डॉ गोपी कृष्ण पटेल के नेतृत्व में डॉ श्रीमती पिंकी नंदा द्वारा चेकअप किया जा रहा है, प्रोजेक्ट का प्रबंधन दीप्ति साहू कर रहीं हैं। इस प्रोजेक्ट से आने वाली पीढ़ी में सुधार के साथ जागरूकता भी आएगी, हम ऐसे कार्यों की सराहना करते है ।

Read More: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दंतेवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री साय ने किया बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here