विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को हरसंभव फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन

हरसंभव
विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को हरसंभव फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन

रायपुर  विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को हरसंभव फाउंडेशन की तरफ से विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य को जागरूक करते हुए कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी करके महिलाओं को उचित मार्गदर्शन दिया गया तथा महिलाओं को उचित मार्गदर्शन देते हुए यह बताया गया, कि वह रोज प्राणायाम ,योगा सुबह की सैर जरूर इत्यादि करें जिससे सभी महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा क्योंकि महिला ही एक परिवार की रीड की हड्डी होती है उनका स्वस्थ होना परिवार में सबसे ज्यादा जरूरी है।

यदि एक महिला स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहेगी तो पूरा परिवार स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहेगा. यह संदेश हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी एवं संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से किया गया।

प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। जिसमें डॉ प्रीति उपाध्याय पूनम शुक्ला, आरती पंजवानी, रागिनी गोगिया, महक अंदानी, बलजीत कौर ने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने के साथ – साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एवं अच्छे विचार प्रस्तुत किए, जिसके लिए उन सभी को उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के संयोजक कल्पना शुक्ला रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here