Hack The Space 2.0: मध्य भारत के सबसे बड़े हैकथॉन का सफल आयोजन

Hack The Space 2.0

भिलाई: Hack The Space 2.0: मध्य भारत के सबसे बड़े हैकथॉन, हैकदस्पेस 2.0, का आयोजन भिलाई के शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के पुस्तकालय में सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम, जो मेजर लीग हैकिंग (MLH) का सदस्य है, ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा जैसे राज्यों से 300 से अधिक प्रतिभागियों को आकर्षित किया।

Hack The Space 2.0

हैकदस्पेस 2.0 (Hack The Space 2.0)का आयोजन हिमांशु कुमार साहू, आयुष साहू, फणिभूषण साहू, लोमेश पाटिल, श्वेता सी., तौकीर खान, दर्शिता आहूजा, हर्ष गुप्ता, शुभम झा, मोहित मकड़ा, अक्षत साहू, और स्मित जाविया द्वारा किया गया।

इस आयोजन की कोर टीम में अनुभव चौबे, अपूर्वा सिन्हा, भूमिका देशमुख, दीपिका गुन्टू, दिया रॉय, गिरीश सिन्हा, हर्ष नायडू, ऋषिता आर. नायर, साहिल सिन्हा, श्रिया देय, तृप्ति, और यमन शामिल थे।

Hack The Space 2.0: 24 घंटे की इस हैकथॉन में प्रतिभागियों ने विभिन्न टेक्नोलॉजी पर प्रयोग प्रस्तुत किया

24 घंटे की कोडिंग मैराथन के दौरान, प्रतिभागियों ने क्लाउड, डेवऑप्स, IoT, ब्लॉकचेन, AI/ML, और वेब3 जैसी श्रेणियों में चुनौतियों का समाधान विकसित किया।


Read More: DevFest Raipur 2023: A Confluence of Technological Advancement


डिज़नी+ हॉटस्टार, मोबाइल प्रीमियर लीग, डायमांटे और नोडशिफ्ट जैसे प्रमुख जजों ने प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया और उपयोगी सुझाव दिए।

इस प्रतिस्पर्धा में पहले स्थान पर ₹20,000, दूसरे पर ₹10,000 और तीसरे पर ₹5,000 का नकद पुरस्कार दिया गया। इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ के तकनीकी वातावरण में एक नया मानदंड स्थापित करते हुए क्षेत्र में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा दिया।