रायपुर; 04 अक्टूबर । Gurudev Shri Sankarshan Sharan : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सरस्वती शिक्षा मंदिर, छत्तीसगढ़ नगर हरिभूमि प्रेस के पीछे में कल 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक भव्य गीता ज्ञान अमृत वर्षा कथा का आयोजन किया जाएगा।
गीता ज्ञान की अमृतमयी कथा
Gurudev Shri Sankarshan Sharan : इस धार्मिक उत्सव में माँ कामाख्या के उपासक परम पूज्य गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी (गुरुजी),प्रयागराज वाले अपने श्रीमुख से गीता ज्ञान की अमृतमयी कथा का वाचन करेंगे। श्रद्धालुओं में कार्यक्रम को लेकर गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिल रहा है तथा बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है । कार्यक्रम के अंतिम दिन 8 अक्टूबर को भव्य हवन का आयोजन रखा गया है |
छत्तीसगढ़ नगर में आयोजित गीता ज्ञान अमृत वर्षा
Gurudev Shri Sankarshan Sharan : छत्तीसगढ़ नगर में आयोजित गीता ज्ञान अमृत वर्षा कथा का शुभारंभ आज यजमान श्रीमती इंद्राणी शरद दुबे एवं परिवार द्वारा व्यास पूजन और गुरु पूजन के साथ किया जावेगा । आज की कथा में श्री संकर्षण शरण जी (गुरुजी), प्रयागराज वाले अपने श्रीमुख से गीता ज्ञान की अमृतमयी कथा का वाचन करेंगे।
Gurudev Shri Sankarshan Sharan : श्रीमती इंद्राणी शरद दुबे के सौजन्य
उक्त जानकारी आयोजक मंडल श्रीमती इंद्राणी शरद दुबे के सौजन्य से सरस्वती शिक्षा मंदिर, छत्तीसगढ़ नगर, हरिभूमि प्रेस के पीछे आयोजित किया जा रहा है । किसी भी जानकारी हेतु संपर्क : मो. 78691 69953। उक्त जानकारी आयोजक मंडल की मिडिया प्रभारी श्रीमती कल्पना शुक्ला जी द्वारा प्रदान की गई।
Read More : रायपुर में 5 से 8 अक्टूबर तक संकर्षण शरण (गुरुजी) प्रयागराज भक्तों को देंगे अमृतमयी ज्ञान , होगा भव्य आध्यात्मिक उत्सव
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार