रायपुर, 23 सितंबर 2025। GST Saving Festival: नवरात्रि पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के एम.जी. रोड और आसपास के बाजारों का भ्रमण कर जीएसटी बचत उत्सव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से आत्मीय संवाद कर नई कर व्यवस्था से मिल रहे लाभों की जानकारी ली।
GST Saving Festival: मुख्यमंत्री साय ने शाम को रायपुर स्थित जयस्तंभ चौक से गुरुनानक चौक तक पैदल बाजार भ्रमण किया
“मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शाम को राजधानी रायपुर स्थित जयस्तंभ चौक से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए गुरुनानक चौक तक पैदल बाजार भ्रमण किया और जीएसटी बचत उत्सव का जायजा लेने विभिन्न प्रतिष्ठानों में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने दुकानों में बचत उत्सव के स्टीकर भी लगाए और स्थानीय दुकानदारों एवं ग्राहकों से आत्मीय चर्चा की। मुख्यमंत्री ने शारदा चौक स्थित शंकर हनुमान मंदिर में दर्शन कर भ्रमण की शुरुआत की पैदल यात्रा करते हुए विभिन्न दुकानों पर पहुंचे। जगह-जगह व्यापारियों और नागरिकों ने उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और “मोदी जी को धन्यवाद” के नारे लगाए।”
उन्होंने दुकानों पर स्वयं बचत उत्सव के स्टीकर लगाए और उपभोक्ताओं से सीधे बातचीत की। लीला श्रीराम इलेक्ट्रॉनिक्स से खरीदारी कर रहीं समता कॉलोनी निवासी ऋचा ठाकुर ने बताया कि जीएसटी कटौती से उन्हें एक बार में 25,000 रुपये की बचत हुई। इसी तरह एम.एस. ट्रेडर्स के संचालक मोहन नेभानी ने कहा कि टैक्स कटौती से ग्राहकों की खरीददारी बढ़ी है और हर सामान पर 1,000–2,000 रुपये तक की सीधी बचत हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने कर प्रणाली को पारदर्शी बनाया
GST Saving Festival: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया है। अब केवल दो स्लैब शेष हैं। आवश्यक वस्तुओं पर कर घटकर 5 प्रतिशत रह गया है और कई खाद्य वस्तुएँ पूरी तरह करमुक्त हो गई हैं। इससे हर परिवार को सालाना 5 से 8 हजार रुपये तक की बचत होगी। GST Saving Festival
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर कर हटने से लोगों को 25,000 रुपये की पॉलिसी पर 4,500 रुपये और वरिष्ठ नागरिक बीमा पर 8 से 10 हजार रुपये की बचत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधार से न केवल उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ घटेगा, बल्कि व्यापार, उद्योग और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
सीएम साय ने किया “मैं स्वदेशी खरीदता हूँ और स्वदेशी बेचता हूँ” का आह्वान
इस मौके पर उन्होंने आह्वान किया
“मैं स्वदेशी खरीदता हूँ और स्वदेशी बेचता हूँ”
इसे उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला मंत्र बताया।
मुख्यमंत्री साय ने महात्मा गांधी मार्ग स्थित विभिन्न दुकानों में भ्रमण कर दुकानदारों और ग्राहकों से आत्मीय बातचीत की। बाजार में पैदल भ्रमण के दौरान आमजन ने मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा कर स्वागत और अभिनंदन किया। जयस्तंभ चौक पर मुख्यमंत्री का स्वागत चैम्बर ऑफ कॉमर्स और पार्टी पदाधिकारियों ने किया। इसके बाद वे शारदा चौक पहुंचे और वहाँ देवी प्रतिमा के दर्शन कर भक्तों से आत्मीय संवाद किया। इस दौरान नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं।
GST Saving Festival: कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोती लाल साहू नान के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रमेश ठाकुर, नंदन जैन अमित चिमनानी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न व्यापारी संगठन एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। GST Saving Festival