Governor Deka : आम जनता के साथ पुलिस संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करे

भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अधिकारियों ने की भेंट

Governor Deka
Governor Deka

रायपुर, 30 अक्टूबर / Governor Deka :  राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि पुलिस को आमजनता से मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करना चाहिए। पुलिस की छवि, थाने में आने वाले शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों से किए गए व्यवहार से बनती है। पुलिस अधिकारियों को थाने में आए पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए तत्पर होना चाहिए।

राज्यपाल से भेंट करने आए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारि

Governor Deka : यह उद्गार राज्यपाल डेका ने राजभवन में भेंट करने आए भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाक्षीन अधिकारियों (आर. आर. 76 बैच) के समक्ष व्यक्त किए। भेंट के दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी रायपुर के निदेशक रतन लाल डांगी भी उपस्थित थे।

Governor Deka : छत्तीसगढ़ में फील्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा

परिवीक्षाक्षीन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ में फील्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर पवन शुक्ला, अभिषेक चतुर्वेदी, धोत्रे सुमीत कुमार दत्तहरिराव, गगन कुमार, हर्षित मेहर, मयंक मिश्रा, राहुल बंसल उपस्थित थे।


Read More: Education Officer Suspended : कमिश्नर कावरे ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.पी. दास को किया निलंबित


 
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here