Gold price: सोने की कीमतों में बढ़ोतरी, मई के बाद दिखी सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी

नई दिल्ली,

क्रूड ऑयल से लेकर महंगाई तक नई नई समस्याएं सामने आ रही हैं. दुनिया भर में कमोडिटीज के भाव में भारी तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोने के भाव में मई 2021 के बाद सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. आज एमसीएक्स गोल्ड प्राइस 52,549 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा है. तमाम कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि नियर टर्म में सोना 54,000 रुपये का स्तर छु सकता है.

सोने में और तेजी की संभावना

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई जैसे -जैसे गंभीर रूप लेती जाएगी. वैसी ही सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस बीच दूसरी कमोडिटी और कच्चे तेल की कीमतों में आए उबाल के चलते महंगाई से जुड़ी चिताएं और बढ़ गई है. जिसकी वजह से लोग महंगाई से निपटने के लिए हैजिंग रणनीति के तहत सोने में खरीदारी करते नजर आ रहे है.

रुपए की हालत खराब

IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि हाजिर बाजार में 2022 में अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया 2.48 फीसदी टूट गया है जबकि 1 हफ्ते में ही यह 1.10 फीसदी टूटा है. अनुमान है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से भारत से डॉलर की निकासी में अभी और तेजी देखने को मिलेगी जिसके चलते रूपया हमें नियर टर्म में 77 के लेवल पर जाता दिख सकता है.

गोल्ड की खरीदारी 51,500 – 51,800 की रेंज में 53,800-54,000 रुपये के टार्गेट के लिए की जा सकती है. इसके लिए 51,000 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here