Goa Assembly election: केजरीवाल ने कहा गोवा के मौजूदा हालत के लिए ये सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं

    नई दिल्ली,

    गोवा में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर है। इसी बीच AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के दौरे पर फिर गोवा पहुंचे। उन्होंने वहां अपने संबोधन में भाजपा और कांग्रेस दोनों पर प्रहार किया। केजरीवाल ने अपने संबोधन ने दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर गोवा को लूटा है और गोवा के अंदर कोई भी काम नहीं किया। इन पार्टियों को अगर आप और 5 साल दे देंगे तो भी कोई काम नहीं करेंगे, सिर्फ लूटेंगे। गोवा की मौजूदा हालत के लिए ये सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं। यही नहीं केजरीवाल ने यह भी कहा कि हमारे लिए गोवा के लोग VIP हैं। जितनी तेजी से प्रधानमंत्री के लिए हेलीपैड बना, उतनी ही तेजी से गोवा में सड़कें, बस स्टैंड और अन्य चीजें बनेंगी और आपके सभी काम होंगे।

    बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ इलेक्शन मोड में है। AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में 10-11 फरवरी को दो दिवसीय दौरे के दौरान राज्य में चुनावी कैंपेन किया और पार्टी की रणनीति के बारे में जानकारी ली। वे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

    गोवा में चुनाव 
    गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। गोवा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी को है। नामांकन की जांच 29 जनवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी को है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here