Global Magnitsky law : अमेरिका ने छह रूसी नागरिकों पर लगायी पाबंदी

us
Global Magnitsky law : अमेरिका ने छह रूसी नागरिकों पर लगायी पाबंदी

वाशिंगटन, (वार्ता) Global Magnitsky law : अमेरिका ने विपक्षी कार्यकर्ता व्लादिमीर कारा-मुर्जा के मामले के न्यायाधीशों समेत छह रूसी नागरिकों पर ग्लोबल मैग्निट्स्की अधिनियम के तहत पाबंदी लगायी है।

यह जानकारी अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “आज वित्त मंत्रालय के विदेश संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी ) ने सर्वश्री ऐलेना अनातोलिवेना लेन्सकाया, आंद्रेई एंड्रीविच ज़ादाचिन और डेनिला युरेविच मिखेव को मानवाधिकार रक्षक, प्रमुख विपक्षी नेता, लेखक एवं इतिहासकार व्लादिमीर कारा-मुर्जा के खिलाफ गंभीर मानवाधिकारों के दुरुपयोग में उनकी भागीदारी के लिए प्रतिबंधित किया।” इसके अलावा रूस के उप न्याय मंत्री ओलेग स्विरिडेंको और न्यायाधीश डायना मिशचेंको और न्यायाधीश इल्या कोज़लोव को भी प्रतिबंधित किया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here