ग्लोबल लीडरशिप समिट 2025 में द्रोणा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अशोक पांडेय को मिला प्रतिष्ठित सम्मान

0
4
Global Leadership Summit Now
Global Leadership Summit Now

मुंबई; 4 अगस्त । Global Leadership Summit Now : ग्लोबल लीडरशिप समिट 2025 के गरिमामयी समारोह में द्रोणा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अशोक पांडेय को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और नवाचार के लिए स्कुल विथ बेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम (“School with Best Management System”) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी शैक्षिक संस्था द्रोणा पब्लिक स्कूल के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अनुकरणीय कार्यों की सराहना का प्रतीक है।

Global Leadership Summit Now : ग्लोबल ट्रायम्फ फाउंडेशन और द बिजनेस एसेंट ने 2 अगस्त 2025 को रेडिसन होटल, गोरेगांव, मुंबई में ग्लोबल लीडरशिप समिट 2025 कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से शीर्ष बिजनेस लीडर और इस प्रतिष्ठित समिट में शिक्षा, राजनीति, उद्योग और समाजसेवा से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हुईं। पैनल चर्चा, सम्मान समारोह और पत्रिका विमोचन के साथ ग्लोबल ट्रायम्फ अवार्ड्स 2025 एक सफल आयोजन रहा।

Global Leadership Summit Now : ग्लोबल लीडरशिप समिट 2025 में द्रोणा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अशोक पांडेय को मिला प्रतिष्ठित सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और नेतृत्व पर आधारित विशेष पुस्तक का विमोचन

Global Leadership Summit Now : इसी अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और नेतृत्व पर आधारित एक विशेष पुस्तक ’50 The Grit list Exemplary Leaders 2025′ का भी अतिथियों के द्वारा विमोचन किया गया। इस पुस्तक में आधुनिक शैक्षणिक प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और बच्चों के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विचारों को सम्मिलित किया गया है, जो शिक्षाविदों और स्कूल प्रशासकों के लिए एक मूल्यवान संदर्भ सिद्ध होगी।

समारोह में फिल्म अभिनेत्री सोनल चौहान सहित कई विशिष्ट अतिथि हुए शामिल

Global Leadership Summit Now : इस प्रतिष्ठित समिट की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सोनल चौहान रहीं। कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख अतिथियों में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगळ प्रभात लोढ़ा और प्रताप सरनाइक, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, विधायक श्रीमती विद्या ठाकुर और संजय उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

Global Leadership Summit Now : विशिष्ट वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए

समिट के दौरान शिक्षा और नवाचार से जुड़े कई विषयों पर विशिष्ट वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए, जिनमें फ्रांसिस जोसेफ (सीईओ, अडानी GEMS एजुकेशन), डॉ. पी.के. राजपूत (पूर्व उपाध्यक्ष, कैडिला फार्मास्युटिकल्स), प्रीतम कुमार अग्रवाल (संस्थापक, Hello Kids) और डॉ. जॉन येशुदास (सीईओ, IGO Group) प्रमुख थे।

Global Leadership Summit Now : अतिथियों ने डॉ. पांडेय को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी

कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित अतिथियों ने डॉ. पांडेय को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं। यह सम्मान न केवल डॉ. पांडेय के व्यक्तिगत प्रयासों की, बल्कि उनकी शैक्षिक संस्था की उत्कृष्टता की भी पहचान है।

Global Leadership Summit Now : विजेताओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया

व्यापार उद्यमियों, स्टार्टअप और निवेशकों के लिए ज्ञान, विशेषज्ञता और संपूर्ण मार्गदर्शन साझा करने के लिए हमारी पत्रिका “द बिजनेस एसेंट” के 14 संस्करण को पेश करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। इसके अलावा ग्लोबल ट्रायम्फ फाउंडेशन के संस्थापक अमित जैन, ग्लोबल ट्रायम्फ फाउंडेशन की सह-संस्थापक मोनिका बोथरा, प्रेस नेटवर्क ऑफ इंडिया के अजय प्रताप सिंह ने विजेताओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।