बस्तर : Gift of Big Development Works : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी।
मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और महत्वपूर्ण घोषणाओं, भूमिपूजन व लोकार्पण के माध्यम से स्थानीय बुनियादी ढांचे और जन सुविधाओं में बड़े सुधार की नींव रखी। उन्होंने करंदोला, गुमगा और नगरी में आयोजित कार्यक्रमों में 7 करोड़ 82 लाख रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगातें दीं।
Gift of Big Development Works : ग्राम पंचायत करन्दोला में कुल 4 करोड़ 08 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन
मंत्री कश्यप ने ग्राम पंचायत करन्दोला में कुल 4 करोड़ 08 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर सबसे प्रमुख कार्य करन्दोला चैरा स्कूल से कुम्हली तक 3.50 किमी लम्बी पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, जो इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।
Gift of Big Development Works : इसके अतिरिक्त शिक्षा और सामाजिक कार्यों को बल देते हुए 21 लाख 59 हजार रुपए की लागत के उच्च प्राथमिक शाला करन्दोला के नवीन भवन और 24 लाख 70 हजार की लागत के महतारी सदन भवन का लोकार्पण भी किया गया।
ग्राम पंचायत गुमगा को कुल 2 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों की सौगात
Gift of Big Development Works : वनमंत्री कश्यप ग्राम पंचायत गुमगा पहुँचकर कुल 2 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। यहाँ कुंगारपाल से गुमगा मार्ग पर 2.50 किमी पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
साथ ही 9 लाख 60 हजार रुपए की लागत से 300 मीटर नयापारा चैक से जुलाल घर तक सीसी सड़क निर्माण और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 लाख 40 हजार रुपए की लागत के उचित मूल्य की दुकान का निर्माण भी घोषित किया गया।
वनमंत्री कश्यप ने नगरी का दौरा किया, कुल 54 लाख रुपए के दो महत्वपूर्ण जनसुविधा केंद्रों की घोषणा
Gift of Big Development Works : वनमंत्री कश्यप ने नगरी का दौरा किया और कुल 54 लाख रुपए के दो महत्वपूर्ण जनसुविधा केंद्रों की घोषणा की। इसमें सबसे महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत नगरी में 20 लाख रुपए की लागत से पंचायत भवन निर्माण कार्य सह कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण शामिल है, जो ग्रामीणों को एक ही स्थान पर कई सुविधाएँ देगा।
वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए ग्राम पंचायत गोलावण्ड़ में 34 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण स्वीकृत किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके घर के पास ही मिल सकेंगी। मंत्री कश्यप ने विश्वास व्यक्त किया कि ये विकास कार्य क्षेत्र की तस्वीर बदलेंगे और लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक होंगे।
Read More : सी. नीलकंठ रेड्डी ने एनएमडीसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी का पदभार संभाला
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















