गणेश उत्सव का पांचवां दिन : शाम ढलते ही राजधानी रायपुर के गणेश पंडालों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

ganesh utsav 5th day raipur pandals crowd
ganesh utsav 5th day raipur pandals crowd

रायपुर 30 अगस्त । ganesh utsav 5th day raipur pandals crowd : गणेश चतुर्थी का पांचवां दिन  गणेश उत्सव पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता, बुद्धि और समृद्धि के देवता माना जाता है। इस अवसर पर शहरों से लेकर गांव तक विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

मोहल्लों और पंडालों में गणेश जी की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित

ganesh utsav 5th day raipur pandals crowd : लोग घरों, मोहल्लों और पंडालों में गणेश जी की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। बड़े-बड़े पंडालों को रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से सजाया गया है। श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय हुआ ।

राजधानी रायपुर के विभिन्न गणेश पंडालों में दर्शकों की भीड़

ganesh utsav 5th day raipur pandals crowd : गणेश उत्सव का आज पांचवां दिन है और शाम ढलते ही राजधानी रायपुर के विभिन्न गणेश पंडालों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। जगह-जगह गूंज रहे “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे माहौल को भक्तिमय बना हुआ हैं।

इस वर्ष विभिन्न स्थानों पर गणेश जी की आकर्षक और नयनाभिराम प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने पहुंच रहे हैं। कई पंडालों को विशेष थीम और विद्युत सजावट से सजाया गया है, जो भक्तों को अपनी ओर खींच रही है।

ganesh utsav 5th day raipur pandals crowd : आकर्षक झांकियां और भव्य प्रतिमाएं

गणेश प्रतिमाओं को इस बार नई-नई कलात्मक झांकियों और आधुनिक तकनीक से सजाया गया है। कहीं भगवान गणेश को पारंपरिक स्वरूप में स्थापित किया गया है, तो कहीं उनकी प्रतिमा को अद्भुत कारीगरी से गढ़ा गया है। बच्चे, बुजुर्ग और युवा हर वर्ग के लोग पंडालों में पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं।

ganesh utsav 5th day raipur pandals crowd : पुलिस और प्रशासन की सख़्त निगरानी

पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को व्यवस्थित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। प्रमुख मार्गों और पंडालों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। CCTV कैमरों और नियंत्रण कक्ष से हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

ganesh utsav 5th day raipur pandals crowd : भक्ति और उत्साह का संगम

गणेश चतुर्थी के इस पांचवें दिन हर जगह आस्था और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु अपनी पारिवारिक और सामाजिक भागीदारी के साथ गणेश जी से सुख-समृद्धि और विघ्नों के निवारण की कामना कर रहे हैं।

गणेश उत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समागम का प्रतीक बन चुका है। पंडालों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन और सामाजिक संदेश देने वाली झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं।


Read More दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम कल का होगा शुभारंभ; दोपहर 12:15 बजे सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार