नई दिल्ली, 13 अक्टूबर । france new cabinet 34 : फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु ने पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से वापसी कर ली। वापसी के साथ ही पीएम लेकोर्नु ने अपनी कैबिनेट के गठन का ऐलान भी किया। बता दें, फ्रांस में दिसंबर तक बजट पेश किया जाना है। उससे पहले मैक्रों की पार्टी में चल रही उथल-पुथल को शांत किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री लेकोर्नु ने नई सरकार की घोषणा की
france new cabinet 34 : न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु ने अपनी नई सरकार की घोषणा की है, जिसमें राष्ट्रपति भवन के अनुसार कुल 34 मंत्री शामिल हैं। लेकोर्नु की कैबिनेट में लॉरेंट नुनेज को गृह मंत्री, जीन-पियरे फरांडौ को श्रम मंत्री, मोनिक बारबुट को पारिस्थितिक परिवर्तन मंत्री, एडौर्ड गेफ्रे को राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री और कैथरीन वौट्रिन को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है।
रोलैंड लेस्क्योर को एक बार फिर फ्रांस के वित्त मंत्री
france new cabinet 34 : वहीं रोलैंड लेस्क्योर को एक बार फिर से फ्रांस के वित्त मंत्री की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा जीन-नोएल बैरोट विदेश मंत्री के रूप में पद पर बने रहेंगे, और गेराल्ड दारमानिन ने न्याय मंत्रालय में अपना पद बरकरार रखा है।
france new cabinet 34 : सरकार में अनुभवी और युवा सांसद
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लेकोर्नु ने एलिसी पैलेस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान लेकोर्नु ने अपनी सरकार में अनुभवी और युवा सांसदों के साथ नागरिक समाज के लोगों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा।
राजनीतिक तनाव के बीच प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया
france new cabinet 34 : बता दें, पीएम लेकोर्नु ने अपनी प्रारंभिक नियुक्ति के एक महीने से भी कम समय बाद और अपने पहले मंत्रिमंडल के एक हिस्से की घोषणा के ठीक एक दिन बाद, सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, राजनीतिक तनाव के बीच शुक्रवार को उन्हें फिर से प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।
france new cabinet 34 : दो सालों में 5 प्रधानमंत्रियों ने दिया इस्तीफा
बता दें, 27 दिनों के कार्यकाल के बाद लेकोर्नू ने इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही करीब दो सालों में 5 प्रधानमंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। ऐसे में राष्ट्रपति मैक्रों के ऊपर उनकी ही पार्टी के लोग इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाने लगे। हालांकि, पीएम लेकोर्नू ने अपनी वापसी के साथ ही कह दिया कि फ्रांस की सरकार पार्टी झगड़ों से मुक्त होगी। (आईएएनएस)