30 ट्रेनें रद्द, 11 का मार्ग बदला; बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन निर्माण का कार्य तेजी से जारी

0
4
Fourth Line Project Now
Fourth Line Project Now

रायपुर; 05अगस्त Fourth Line Project Now :  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। यह परियोजना क्षेत्र के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, जो इस हिस्से को उत्तर और दक्षिण भारत से जोड़ता है। इस चौथी लाइन के निर्माण का उद्देश्य ट्रेनों के परिचालन को सुचारू बनाना, क्षमता बढ़ाना और समयबद्धता में सुधार लाना है।

रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन

Fourth Line Project Now : 206 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में से अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का काम पूरा हो चुका है। अब इस कार्य के अगले चरण में, बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा।

यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना 

Fourth Line Project Now : इस आवश्यक कार्य के कारण यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने 30 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है, जबकि 6 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह कदम रेलवे विकास से संबंधित है, जिससे भविष्य में यात्रियों को बेहतर और तेज सेवा मिल सकेगी।

Fourth Line Project Now : परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियाँ   

कुल 6 दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। ये गाड़ियाँ रायगढ़ के बजाय झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, और रायपुर होकर चलेंगी।

Fourth Line Project Now : बीच में समाप्त/शुरू होने वाली गाड़ियाँ

कुछ ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा या उनके उद्गम स्टेशन में बदलाव किया गया है।

  • 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर: 31 अगस्त से 15 सितंबर, 2025 तक यह ट्रेन बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस: 30 अगस्त, 1, 2, 3, 4, 6, 8, 9, 10, 11 और 13 सितंबर, 2025 को यह बिलासपुर में ही समाप्त होगी।
  • 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस: 1, 3, 4, 5, 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 सितंबर, 2025 को यह रायगढ़ के बजाय बिलासपुर से ही रवाना होगी।
  • 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस: 31 अगस्त, 1 से 5, 7 से 12, 14 और 15 सितंबर, 2025 तक यह बिलासपुर में ही समाप्त होगी।
  • 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस: 1 से 6, 8 से 13, 15 और 16 सितंबर, 2025 को यह रायगढ़ के बजाय बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।


Read More : 1 से 15 अगस्त तक रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा; स्टेशनों और ट्रेनों में पर चला अभियान


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार