अंबालाः Firing at Ambala Court: हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर में शनिवार को गोलियां चली। जानकारी के अनुसार, कोर्ट में पेशी पर आए अमन नामक युवक पर किसी ने गोलियां चला दी। गोलियां चलाने वाले अपराधी काली रंग की गाड़ी में आए थे जिन्होंने दो से तीन राउंड गोलियां चलाई और फिर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर सीआईडी और पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया।
Firing at Ambala Court: फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ
पुलिस की मानें तो गोलीकांड में कोई जख्मी नहीं हुआ है। मौके से कारतूस मिले हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेगी। बताया जा रहा है कि बदमाश ने पेशी पर आए युवक को टारगेट कर गोलियां लेकिन लक्ष्य चूक गया। गोली युवक को नहीं लगी।
Firing at Ambala Court: चौकीदार ने बताया क्या था पूरा वाक्या
कोर्ट परिसर के जिस गेट के पास गोली चली। वहां कोर्ट का एक प्राइवेट चौकीदार खड़ा था जिसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा। रणजीत नाम के इस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गेट पर खड़ा था। उसी दौरान गाड़ी में सवार होकर दो युवक गाड़ी से उतरे जिनके हाथों में पिस्टल था। बदमाशों ने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए। मैं उन्हें रोकता रहा लेकिन वह रुके नहीं और फायर करके वहां से फरार हो गए।
Read More: ट्रंप-जेलेंस्की में बहस एवं तकरार, ट्रम्प बोले-“आपकी कोई हैसियत नहीं, आप US के हथियार पर टिके”