Fire in Vietnam : वियतनाम में इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत

Fire in Vietnam
Fire in Vietnam

हनोई |Fire in Vietnam : वियतनाम की राजधानी हनोई में शुक्रवार तड़के एक इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। वीएनएक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रुंग किन्ह स्ट्रीट से लगभग 200 मीटर दूर 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली बहुमंजिली इमारत में आग लग गयी।

इसमें प्रत्येक मंजिल पर दो कमरे हैं और पहली मंजिल का उपयोग इलेक्ट्रिक साइकिल की बिक्री और मरम्मत के लिए किया जाता है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक साइकिल शॉर्ट सर्किट बताया गया है।


यह भी पढ़ें:  Pink Salt : आर्शिवाद ने लॉन्च किया हिमालयन पिंक साल्ट


 

Fire in Vietnam : घटना की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर्स की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है. बिल्डिंग में 29 रूम हैं, जहां एन फू कराओके बार स्थित था. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ बिल्डिंग में तीन मंजिलों तक आग फैल गई थी, जहां डेकोरेशन और लकड़ियों से डिजाइन और डेकोरेट किए गए थे.

बिल्डिंग में फंसे थे 40 लोग

Fire in Vietnam : आग फैलता देख बिल्डिंग में फंसे लोग बालकनी में इकट्ठा होने लगे, जहां वो लकड़ी के डेकोरेशन से घिर गए. चश्मदीद बताते हैं कि जब आग लगी तब बिल्डिंग में कम से कम 40 लोग फंसे थे. फायरफाइटर्स मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाई और बिल्डिंग के भीतर जाकर तलाशी ली, जिसमें 14 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई और कम से कम 10 से ज़्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें ग्राहक और बार के स्टाफ मेंबर शामिल हैं.

चश्मदीद बताते हैं कि, कई लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन आग में झुलसने की डर से कुछ लोग कूद गए, जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन वे बुरी तरह घायल हो गए.


यह भी पढ़ें:  Kanpur Crime khabar : युवती ने की खुदकुशी बंद कमरे में मिला युवती का शव, बदबू आने पर मकान मालिक को हुई जानकारी


 

Fire in Vietnam : आग की घटनाओं में पहले भी गई कई जानें

हालांकि कराओके बार में आग लगने की यह पहली घटना नहीं थी. इससे पहले राजधानी हनोई में भी एक कराओके बार में आग लग गई थी, जिसमें तीन फायरफाइटर्स मारे गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कराओके बारे में ही आग की अन्य घटना साल 2016 की है जिसमें कुल 13 लोग मारे गए थे. वहीं बाद में 2018 में हो ची मिन्ह शहर में एक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में आग लगने से भी लोगों की मौत हो गई थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here