गुरुग्राम, 14 जनवरी । fire in Gurugram’s now a : गुरुग्राम के अशोक विहार फेस तीन इलाके में मंगलवार को एक मकान में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई। सुबह 5:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने तीन मंजिला मकान को निशाना बनाते हुए दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए।
फायरिंग के बाद मकान में पर्ची छोड़ी
fire in Gurugram’s now a : फायरिंग करने के बाद बदमाशों ने मकान में एक पर्ची छोड़ी। इसमें कौशल गैंग के कई नाम लिखे गए थे। पर्ची पर इलाके के कुख्यात कौशल चौधरी, पवन शौकीन, सौरव गाडोली, भभिया ग्रुप, भुप्पी राणा और सुखदीप बुद्धा के नाम थे। पर्ची से यह भी पता चला कि यह धमकी ग्रुप के नाम पर दी गई थी, इसमें कौशल के अलावा छह अन्य लोगों के नाम शामिल थे।
मकर संक्रांति के दिन इस मकान का उद्घाटन होने वाला था
fire in Gurugram’s now a : बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति के दिन इस मकान का उद्घाटन होने वाला था। उससे पहले ही यह घटना हो गई। हालांकि घटना के वक्त मकान खाली था। फायरिंग के कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और स्थानीय लोग सकते में हैं।
fire in Gurugram’s now a : पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। जल्द ही इसमें शामिल लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते आसपास के लोगों से पूछतांछ कर रहे हैं।
fire in Gurugram’s now a : इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द ऐसे अपराधियों को पकड़े।
यह भी पढ़ें: “छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025: मुख्यमंत्री ने किया विशेष कैलेंडर का विमोचन”
(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार