फरीदाबाद: Faridabad Terror Module: दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके के बाद फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल की एक-एक परत खोलने के लिए पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए डॉक्टर मुजम्मिल के साथ काम करने वाले फैकल्टी मेंबर्स, यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से पूछताछ की।
फरीदाबाद पुलिस, 6 लोगों को हिरासत में लेकर टेरर मॉड्यूल के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब तक 52 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है .
Faridabad Terror Module: गाड़ी में दूसरा शख्स कौन था?
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में लाल किला के पास जिस वक्त कार में धमाका हुआ उस समय कार में सिर्फ एक शख्स मौजूद था। उसके अलावा कार में कोई नहीं था। लाल किला के सामने रेड लाइट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी में अकेला शख्स दिखा था।
इसके बाद से माना जा रहा है कि धमाके के वक्त गाड़ी में सिर्फ सुसाइड बॉम्बर रहा होगा। लेकिन बाद में खबर ये भी आई कि ब्लास्ट से पहले गाड़ी में कोई और भी था जो धमाके से ठीक पहले ही उतर गया था।
लखनऊ में कहां है डॉक्टर शाहीन का घर?
Faridabad Terror Module: इस मामले की जांच में ये भी पता चला है कि जिस डॉक्टर शाहीन को सोमवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था उसका घर लखनऊ के लालबाग में है। शाहीन का परिवार लखनऊ के कंधारी बाजार स्थित मकान नंबर 121 में रहता था।
डॉक्टर शाहीन का लखनऊ-प्रयागराज कनेक्शन
Faridabad Terror Module: गिरफ्तार की गई डॉक्टर शाहीन के पिता ने बताया कि शाहीन को मिलाकर उनके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा शोएब यहीं पर पिता के साथ रहता है। दूसरे नंबर पर शाहीन थी जिसकी सोमवार को गिरफ्तारी हुई। शाहीन ने प्रयागराज से मेडिकल की पढ़ाई की है। इसके बाद, तीसरे नंबर का बेटा परवेज है जिसके घर पर मंगलवार सुबह छापेमारी हुई।
डॉक्टर शाहीन शाहिद की कहां से हुई शादी?
Faridabad Terror Module: डॉक्टर शाहीन के पिता ने आगे कहा कि शाहीन काफी समय पहले यहां से चली गई थी। वह फरीदाबाद में नौकरी करती थी। उसकी शादी महाराष्ट्र के एक शख्स से हुई थी। फरीदाबाद और दिल्ली में ये कैसे क्या हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
Read More : नई दिल्ली : लाल किले के पास कार में धमाका, तीन गाड़ियों में लगी आग
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















