ENG vs SL: इंग्लैंड ने वन-डे सीरीज पर किया कब्जा

लंदन
इंग्लैंड ने दूसरे वन-डे में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। सैम करन ने अपने वनडे करियर में पहली बार मैच में पांच विकेट लिए। करन ने 48 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाला श्रीलंका धनंजय डिसिल्वा के 91 और दासुन शनाका के 47 रन के बावजूद नौ विकेट पर 241 रन ही बना पाया।

इंग्लैंड ने 43 ओवर में दो विकेट पर 244 रन बनाकर 42 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। जैसन रॉय (60) और जॉनी बेयरस्टॉ (29) ने पहले विकेट के लिये 76 रन जोड़े जबकि बाद में रूट (नाबाद 68) और मोर्गन (नाबाद 75) ने तीसरे विकेट के लिये 140 रन की अटूट साझेदारी की। करन ने अपने घरेलू मैदान पर नयी गेंद की जिम्मेदारी बखूबी संभाली। उन्होंने अपनी पहली नौ गेंदों पर ही तीन विकेट लेकर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 21 रन कर दिया था। धनंजय डिसिल्वा की पारी से श्रीलंका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।

डरहम में मंगलवार को नाबाद 79 रन बनाने वाले रूट ने अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी लेकिन मॉर्गन की पारी का अतिरिक्त महत्व है। वह पिछले 10 महीने और 15 पारियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 रन तक नहीं पहुंचे थे लेकिन यहां उन्होंने फॉर्म में वापसी की। उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल है। तीसरा वनडे चार जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here