श्रीलंका में ट्रेन से टकरा कर 6 हाथियों की मौत, वन्यजीव विभाग ने शुरू की जांच

Elephants Train Accident

कोलंबो: Elephants Train Accident: श्रीलंका में एक वन्यजीव अभयारण्य के पास एक यात्री ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई। ट्रेन की टक्कर लगने की वजह से कम से कम छह हाथियों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। सरकारी वन्यजीव विभाग के प्रवक्ता हसिनी सरथचंद्र ने बताया कि राजधानी कोलंबो से करीब 200 किलोमीटर दूर मिननेरिया के पास हुई टक्कर में चार बच्चे और दो वयस्क हाथी मारे गए है। यह इलाका अपने प्राकृतिक उद्यान और वन्यजीवों के लिए मशहूर है।

Elephants Train Accident: पटरी से उतरे हुए ट्रेन के डिब्बे

स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर दिखाई गई तस्वीरों में टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन और कई डिब्बे पटरी से उतरे हुए नजर आए। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वन्यजीव विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Elephants Train Accident: हर साल आते हैं हजारों पर्यटक

मिननेरिया राष्ट्रीय उद्यान में हर साल हजारों पर्यटक हाथियों को उनके जंगली निवास में देखने के लिए आते हैं। यह ‘हाथी गलियारे’ का हिस्सा है जो कौदुल्ला और वासगामुवा राष्ट्रीय उद्याानों को जोड़ता है। वन्यजीव विशेषज्ञ और स्थानीय प्रशासन लगातार ट्रेन चालकों से अपील कर रहे हैं कि वो जंगलों और हाथी गलियारों से गुजरते समय ट्रेन की रफ्तार कम करें और हॉर्न बजाकर हाथियों को चेतावनी दें। बावजूद इसके इस तरह के हादसे होते हैं।

Elephants Train Accident: बीते दिनों में बढ़ी हैं घटनाएं

हाल के वर्षों में श्रीलंका में हाथियों से ट्रेन की टक्कर की घटनाएं बढ़ी हैं क्योंकि जंगली हाथी भोजन और पानी की तलाश में रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास करते हैं। श्रीलंका में हाथियों को विशेष कानूनी सुरक्षा प्राप्त है। देश में करीब 7,000 जंगली हाथी हैं, जिन्हें वहां के बौद्ध समुदाय पूजनीय मानता है। श्रीलंका में हाथी की हत्या करना अपराध है, जिसके लिए जेल या भारी जुर्माने का प्रावधान है।

Read More:‘महाकुंभ से UP की अर्थव्यवस्था में होगी 3 लाख करोड़ की ग्रोथ’, विधानसभा में बोले CM योगी