बुजुर्गो की चौपाल : मॉ शारदा पब्लिक स्‍कूल और द्विवेदी क्लीनिक के संयुक्‍त तत्‍वधान में नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर आयोजित

srada
बुजुर्गो की चौपाल : मॉ शारदा पब्लिक स्‍कूल और द्विवेदी क्लीनिक के संयुक्‍त तत्‍वधान में नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर आयोजित

Raipur  | मॉ शारदा पब्लिक स्‍कूल के डायरेक्‍टर राजेश चौबे जी की को‍शिश रहती है कि वे स्‍कूल में समय-समय में छात्र एवं छात्राओं को इस प्रकार के विभिन्‍न कार्यक्रम का आयोजन कर उन्‍हें शिक्षा के साथ अन्‍य विषय से अवगत किया जाएं। स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका इस चौपाल में उपस्थिति रहे।

maaa mas sarda mss

शिक्षकों को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेस्डर बनाया जाएगा जिससे ये शिक्षक सभी छात्र एवं छात्राओं को  स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने और रोगों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित भी करे। इस कार्यक्रम में ऑखों का चेकअप, दांंतों का चेकअप, बल्‍ड प्रेसर, और विभिन्‍न सामान्‍य चेकअप किया गया।

मॉ शारदा पब्लिक स्‍कूल के डायरेक्‍टर राजेश चौबे ने बच्‍चों को अवगत कराया कि यदि मनुष्‍य का शरीर स्‍वस्‍थ होगा तो वह किसी भी भौतिक समस्‍या या परिस्थिति का सामना कर उसका समाधान निकाल सकता है। इससे उसके मन में किसी भी तरह की परेशानी व संसय का निर्माण नहीं होगा। अपितु इस सफलता से उसके मन में उत्‍साह बढ़ेगा और वह आगे की परिस्थितयों का सामना करने के लिए हमेशा तेया रहेगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहे मॉ शारदा पब्लिक स्‍कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकागण, छात्र-छात्राएं एवं जिनके हम आभारी है सभी डॉक्‍टर्स  डॉ. उत्कर्ष द्विवेदी जी (द्विवेदी क्लीनिक),  अनंत साईं हास्पीटल रायपुर, पटेल हास्पिटल (बच्चों का),  डॉ.धर्मेंद्र जोशी (डेंटिस्ट), डॉ. वोमिका गजपाल जी (डेंटिस्ट), साईं बाबा आईं हास्पीटल रायपुर

डॉ. उत्कर्ष द्विवेदी जी (द्विवेदी क्लीनिक)

इस शिविर को सहजता से स्वीकार कर इतने खराब मौसम में आप सभी की उपस्थित गरिमामय उपस्थित निस्संदेह आप सभी साधुवाद के पात्र है। आपकी सेवा भाव को चौपाल परिवार सादर प्रणाम करता हैं। मैं स्वयं संस्था प्रमुख होने के नाते आप सभी को ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here