ईडी की टीम ने लखमा और उनके बेटे हरीश को किया गिरफ्तार; 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का मामला; कोर्ट में किया पेश

by kuldeep shukla

ED arrested Lakhma now in a
ED arrested Lakhma now in a

रायपुर,15 जनवरी। ED arrested Lakhma now in a : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारियों की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी लखमा और उनके बेटे हरीश कोर्ट में पेश कर रही है।

कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

ED arrested Lakhma now in a : ईडी अधिकारियों की टीम ने लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ लेनदेन के सबूत एकत्र किए गए थे और लगातार पूछताछ के बाद उन्हे गिरफ्तार किया गया। कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। बताया जा रहा है कि ईडी पिछले दो सप्ताह से लखमा से पूछताछ कर रही थी। यह मामला 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है।

ED arrested Lakhma now in a : ईडी पिछले दो सप्ताह से लखमा पूछताछ कर रही थी

ED पिछले दो सप्ताह से लखमा से पूछताछ कर रही थी। 28 दिसंबर को उनके ठिकानों पर छापेमारी के दौरान नकद लेन-देन के सबूत मिले थे। 3 जनवरी और 9 जनवरी को भी उनसे पूछताछ की गई थी। ED ने अब तक इस घोटाले में 2000 करोड़ रुपये की हेराफेरी का उल्लेख अपनी चार्जशीट में किया है।


यह भी पढ़ें:  सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीदों और वीर जवानों का सम्मान: मुख्यमंत्री ने जताई कृतज्ञता


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here