नई दिल्ली, 27 जुलाई । Dr APJ Abdul Kalam now : भारत आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और भारत रत्न से सम्मानित कलाम साहब को देशभर में ‘मिसाइल मैन’ और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत के रूप में याद किया गया।
कलाम साहब के वैज्ञानिक योगदान और राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय
Dr APJ Abdul Kalam now : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने संदेश साझा करते हुए डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि दी। इन नेताओं ने कलाम साहब के दूरदर्शी नेतृत्व, वैज्ञानिक योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय कार्यों को याद करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमारे प्रिय, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि । उन्हें एक प्रेरक दूरदर्शी, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, मार्गदर्शक और एक महान देशभक्त के रूप में याद किया जाता है। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय था। उनके विचार भारत के युवाओं को एक विकसित और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।
Dr APJ Abdul Kalam now : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, एक दूरदर्शी नेता और जनता के राष्ट्रपति, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। विज्ञान प्रयोगशाला से लेकर राजनीतिक क्षेत्र तक, उनके व्यापक योगदान ने एक नए और उन्नत भारत की नींव रखी है। वे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रकाश स्तंभ बने रहेंगे।
Dr. APJ Abdul Kalam now : मुख्यमंत्री योगी ने भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम श्रद्धांजलि दी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन, भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण उनका जीवन समूचे राष्ट्र के लिए एक दिव्य प्रेरणा है। विज्ञान, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में प्रज्वलित उनके विचार-दीप हम सभी को आलोकित करते रहेंगे।
Dr APJ Abdul Kalam now : धानी ने एक्स पर लिखा युवाओं को न केवल बड़े सपने देखना सिखाया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने एक्स पर लिखा, पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद्, भारत रत्न से अलंकृत मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। विज्ञान, शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण के क्षेत्र में आपका योगदान अद्वितीय है। आपने युवाओं को न केवल बड़े सपने देखना सिखाया, बल्कि उन्हें साकार करने की दिशा भी दिखाई। आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है जो सदैव हमें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
Dr APJ Abdul Kalam now : डॉ. कलाम के योगदान को याद करते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित
देशभर में आज शैक्षणिक संस्थानों, अनुसंधान केंद्रों और सरकारी कार्यालयों में डॉ. कलाम के योगदान को याद करते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों और युवाओं ने उनके विचारों पर भाषण दिए और उन्हें अपने आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया। डॉ. कलाम की सादगी, अनुशासन, और राष्ट्रभक्ति आज भी हर भारतीय के हृदय में जीवित है।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वैज्ञानिक, शिक्षाविद और प्रेरणास्त्रोत
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एक ऐसा नाम जो सपनों को साकार करने, ज्ञान को सेवा में बदलने और देशभक्ति को कर्म में ढालने की मिसाल बन गया है। उन्हें हम केवल भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में नहीं, बल्कि एक महान वैज्ञानिक, शिक्षाविद और प्रेरणास्त्रोत के रूप में याद करते हैं। डॉ. कलाम का मानना था: “सपने वो नहीं जो आप नींद में देखें, सपने वो हैं जो आपको नींद नहीं आने दें।” राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद वे देशभर में स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जाते रहे, युवाओं को प्रेरित करते रहे।
Read More : पानी-पानी हुआ रायपुर; 12 साल बाद रिकॉर्ड बारिश; नगर निगम के दावे फेल, 27-28 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार