डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को दी धमकी, बोले ‘सब्सिडी कटौती की तो लौटना पड़ेगा दक्षिण अफ्रीका’

0
38
Donald Trump threatens now
Donald Trump threatens now

वाशिंगटन;1 जुलाई । Donald Trump threatens now : ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर अमेरिका की राजनीति में हलचल मच गई है। टेस्ला और स्पेसX के सीईओ एलन मस्क लगातार इस बिल का विरोध कर रहे हैं, और अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पलटवार करते हुए मस्क को सख्त चेतावनी दे डाली है।

ट्रंप ने कहा है कि अगर मस्क सरकार के खिलाफ ऐसे ही बयान देते रहे तो उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। इतना ही नहीं, ट्रंप ने मस्क को “दुकान बंद करने और दक्षिण अफ्रीका लौटने” तक की धमकी दे डाली।

ट्रंप ने कहा- मस्क को सबसे ज्यादा मिली है सब्सिडी

Donald Trump threatens now : डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, “एलन मस्क को मुझसे समर्थन मिलने से पहले ही पता था कि मैं ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) जनादेश के खिलाफ हूं। मैं इलेक्ट्रिक कारों के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन इसे जबरन लोगों पर थोपा नहीं जा सकता। मस्क को इतिहास में अब तक किसी भी व्यक्ति से ज्यादा सब्सिडी मिली है। अगर ये सब्सिडी बंद कर दी जाए, तो उन्हें अपनी दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका लौट जाना पड़ेगा।”

Donald Trump threatens now : ट्रंप ने आगे कहा कि मस्क की कंपनियों पर हर साल अरबों डॉलर की सब्सिडी जाती है, जिनमें टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक शामिल हैं। उन्होंने यह भी तंज कसते हुए कहा कि “अगर सरकार यह सब्सिडी रोक दे तो अमेरिका का बहुत सारा पैसा बच सकता है।”

Donald Trump threatens now : मस्क की चेतावनी- बिल पास हुआ तो लॉन्च करूंगा नई पार्टी

ट्रंप का यह बयान तब आया जब मस्क ने ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की खुलकर आलोचना की थी। मस्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि “कांग्रेस का हर सदस्य जो इस बिल का समर्थन करेगा, उसे प्राइमरी चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा कर्ज बढ़ाएगा और करदाताओं पर अत्यधिक बोझ डालेगा।

Donald Trump threatens now : एलन मस्क ने यहां तक कह दिया कि यदि यह बिल पास होता है, तो वह अगले ही दिन एक नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा कि “अमेरिकी जनता को रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के विकल्प की सख्त ज़रूरत है। अब वक्त आ गया है कि एक नई पार्टी बने, जो लोगों की असली आवाज़ बन सके।”

Donald Trump threatens now : क्या है ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’?

‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ डोनाल्ड ट्रंप का नया प्रस्तावित आर्थिक बिल है, जिसका उद्देश्य सरकारी खर्च में बड़ी कटौती करना है। आलोचकों का कहना है कि इस बिल से कई क्षेत्रों में फंडिंग घटाई जाएगी, जिसमें पर्यावरण, इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं।

Donald Trump threatens now : मस्क और ट्रंप आमने-सामने

एक समय मस्क और ट्रंप के रिश्ते बेहतर माने जाते थे, लेकिन हाल के दिनों में बिगड़ते नजर आए हैं। मस्क ने जहां ट्रंप की नीतियों पर खुलकर हमला किया है, वहीं ट्रंप ने भी अब साफ कर दिया है कि मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी मदद अब खतरे में पड़ सकती है।


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला बीड यौन शोषण मामले की जांच एसआईटी करेगी


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार