नई दिल्ली, 26 जनवरी । Divya Deshmukh chess : भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारत की महिला शतरंज ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को डाइनामाइट न्यूज यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
दिव्या की अगली उपलब्धि की प्रतीक्षा
Divya Deshmukh chess : इन बच्चों ने देश का नाम रोशन किया है। पूरा देश दिव्या की अगली उपलब्धि की प्रतीक्षा कर रहा है। मुख्य न्यायाधीश ने विभिन्न क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं के चयन के लिए डाइनामाइट न्यूज अवॉर्ड जूरी की सराहना की। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कोठारी ने दिव्या की उल्लेखनीय उपलब्धियों की प्रशंसा की।
दिव्या के माता-पिता को बधाई दी
Divya Deshmukh chess : उन्होंने दिव्या के माता-पिता, डॉ. नम्रता और डॉ. जितेंद्र देशमुख को भी बधाई दी, जिन्होंने अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया। इससे पहले, डाइनामाइट न्यूज की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल ने सीजेआई सूर्यकांत का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
दिव्या देशमुख को यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड
Divya Deshmukh chess : वहीं, डाइनामाइट न्यूज के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने दिव्या देशमुख को यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड प्रदान करने के लिए मुख्य न्यायाधीश के प्रति आभार व्यक्त किया। अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद दिव्या देशमुख ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि डाइनामाइट न्यूज की जूरी ने मुझे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना।
Divya Deshmukh chess : यह सम्मान बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा
मेरे करियर के इस चरण में यह सम्मान मुझे आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। डाइनामाइट न्यूज यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड के लिए चार सदस्यीय जूरी, न्यायमूर्ति रंजना देसाई, संजय कोठारी, प्रो. चिन्मय पांड्या और डॉ. एमसी मिश्रा ने तीन प्रतिभाओं मनु भाकर, रूमा देवी और दिव्या देशमुख का चयन किया।
पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, शॉल और एक-एक लाख रुपए की नकद राशि शामिल
Divya Deshmukh chess : इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, शॉल और एक-एक लाख रुपए की नकद राशि शामिल है। इससे पहले मनु भाकर और रूमा देवी को यह पुरस्कार केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल द्वारा प्रदान किया जा चुका है। (आईएएनएस)
Read More : 77वें गणतंत्र दिवस पर एनएमडीसी का संकल्प: जिम्मेदार खनन से मजबूत राष्ट्र
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















