जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष नियुक्त, दुर्ग में प्रीतपाल बेलचंदन की वापसी, निरंजन सिन्हा को रायपुर का मिला नेतृत्व

पूर्व विधायक रजनीश सिंह का विधानसभा चुनाव में बिलासपुर जिले के बेलतरा से टिकट कट गया था। रजनीश सिंह को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है

0
2
District Cooperative Banks
District Cooperative Banks

रायपुर 16 दिसंबर । District Cooperative Banks : छत्तीसगढ़ के 8 सहकारी बैंकों और सोसाइटियों में नए अध्यक्ष- उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। निरंजन सिन्हा रायपुर का अध्यक्ष और अभिनेष कश्यप को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

8 सहकारी बैंकों और सोसाइटियों में नए अध्यक्ष

District Cooperative Banks :  छत्तीसगढ़ के 8 सहकारी बैंकों और सोसाइटियों में नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं। नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके अनुसार निरंजन सिन्हा बस्तर संभाग सहप्रभारी, भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ को रायपुर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष और अभिनेष कश्यप को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रीतपाल बेलचंदन को फिर से दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

रामकिशुन सिंह को सरगुजा जिले के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का अध्यक्ष

District Cooperative Banks : दुर्ग के प्रीतपाल बेलचंदन सांसद विजय बघेल के बेहद करीबी हैं और वे कुर्मी समाज के नेता भी हैं। जबकि नरेश यदु को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं रामकिशुन सिंह को सरगुजा जिले के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का अध्यक्ष और जगदीश साहू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर जिले में बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह को अध्यक्ष और रजनी साहू को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

विधानसभा चुनाव में कटा था टिकट, अब मिली बड़ी जिम्मेदारी

District Cooperative Banks : पूर्व विधायक रजनीश सिंह का विधानसभा चुनाव में बिलासपुर जिले के बेलतरा से टिकट कट गया था। टिकट कटने के बाद भी रजनीश सिंह ने पार्टी के निर्णय का कोई विरोध नहीं किया था। लेकिन, समर्थकों में निराशा देखि गई थी। वहीं अब रजनीश सिंह को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

District Cooperative Banks :  राजनांदगांव में सचिन सिंह बघेल बने अध्यक्ष

जगदलपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में श्रीनिवास मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, राजनांदगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सचिन सिंह बघेल को अध्यक्ष और भरत वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

 


 

Read More : नितिन नबीन बनाएं गए भाजपा के नए राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष

 

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार