बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु छ. ग राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए

Director Anurag Basu
Director Anurag Basu

रायपुर : Director Anurag Basu : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अवसर पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने 41 व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया। इनमें बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु भी शामिल हैं, जिन्हें “किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान” से नवाजा गया।

अनुराग बसु का छत्तीसगढ़ से गहरा संबंध है — उनका जन्म भिलाई में हुआ था, जहाँ उनके माता-पिता भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भिलाई और रायपुर में प्राप्त की। यही नहीं, वर्षों बाद भी वे अपने जन्मस्थान से जुड़े रहते हैं और समय-समय पर भिलाई व रायपुर का दौरा करते रहते हैं।

Director Anurag Basu : उन्हें उत्कृष्ट निर्देशन और रचनात्मक योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया

 अनुराग बसु को हिंदी सिनेमा में उत्कृष्ट निर्देशन और रचनात्मक योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने बरफी, लाइफ इन अ मेट्रो, जग्गा जासूस और लूडो जैसी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है।

Director Anurag Basu : राज्य सरकार द्वारा यह सम्मान न केवल उनके कलात्मक योगदान की स्वीकृति है, बल्कि यह इस तथ्य का भी प्रतीक है कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी में जन्मे कलाकार देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

Read More :  एरोबेटिक “सूर्यकिरण” की टीम का रोमांचक एयर शो, आसमां में गूंजा ‘जय जोहार’ और ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार