धर्मांतरण कर आतंकी बनाने की साजिश! नाबालिग को लालच देकर प्रयागराज से ले गए केरल; महिला और उसका साथी गिरफ्तार

Dharmantaran Case

प्रयागराज: Dharmantaran Case: शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित नाबालिग लड़की को एक अन्य युवती बहलाकर केरल ले गई। केरल में उसका जबरन धर्मांतरण कराया और आतंकी संगठनों से मिलकर जेहादी बनाने का दबाव बनाया।

किसी तरह से नाबालिग बच्ची आरोपियों की कैद से छूटकर भागी और पुलिस की मदद के उसे वापस प्रयागराज लाया गया। यहां बच्ची को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है।

Dharmantaran Case: नाबालिग बच्ची को बहलाकर ले गए केरल

प्रयागराज के फूलपुर में दलित लड़की को बहला-फुसला कर आतंकी बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की और आरोपी युवती दरकशा दोनों आपस में सहेली थीं। एक शादी समारोह में दरकशा ने दलित लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई।

Dharmantaran Case: उसने पीड़िता को पैसे और अन्य वस्तुओं का लालच दिया। इसके बाद दरकशा अपने साथी मोहम्मद कैफ के साथ पीड़ित बच्ची को लेकर रेलवे स्टेशन गई। यहां फिर दरकशा उसे लेकर दिल्ली गई और फिर दिल्ली से उसे लेकर केरल के त्रिशूर पहुंची। यहां उसे कई लोगों से मिलवाया गया, जिन्हें दरकशा पहले से जानती थी।

धर्मांतरण कर आतंकी बनाने की रची जा रही थी साजिश

Dharmantaran Case: पीड़िता के मुताबिक केरल मे कई मौलाना थे, जो उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने की बात समझा रहे थे। इसके बदले में पीड़िता को उन्होंने पैसों का लालच दिया। उन्होंने पीड़िता का जबरन धर्म परिवर्तन भी करवाया। पीड़िता के मुताबिक वो किसी तरह वहां से भागी और त्रिशूर में रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

यहां से पुलिस ने उसके घर वालो को सूचना दी, फिर पुलिस उसको लेकर प्रयागराज पहुंची। इस मामले में फूलपुर पुलिस ने आरोपी कैफ और दरकशा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इन दोनों से पूछताछ की जा रही है कि वो लोग कैसे इस नेटवर्क से जुड़े और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं?

Read Moreजसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे 2nd टेस्ट, इस धाकड़ गेंदबाज की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में एंट्री