Denmark Open: पीवी सिंधु के हाथ से फिसली ट्रॉफी, क्वार्टर फाइनल में हार के साथ थम गया सफर

नई दिल्ली

दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता भारत की स्टार महिला खिलाड़ी पी वी सिंधु (PV Sindhu) ब्रेक के बाद वापसी करते हुए डेनमार्क ओपन (Denmark Open) बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की अन सियंग (An Seyoung) से हारकर बाहर हो गईं. अगस्त में टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में कांस्य पदक जीतने के बाद पहला मैच खेल रही सिंधु पांचवीं वरीयता प्राप्त अपनी प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं कर सकीं और 36 मिनट में 11- 21, 12- 21 से हार गईं. पिछली बार भी वह अन सियंग से सीधे गेम में हार गई थी जब दो साल पहले दोनों का मुकाबला हुआ था .

सियंग ने शानदार शुरुआत करके छह मिनट के भीतर ही सात अंक की बढ़त बना ली. सिंधु ने कई सहज गलतियां की जिनका कोरियाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया. उसने जल्दी ही बढ़त 16-8 की कर ली और आखिर में सिंधु ने उसे 10 गेम प्वाइंट गंवाकर पहला गेम सौंप दिया. दूसरे गेम में भी कहानी कुल जमा यही रही. ब्रेक तक सिंधु ने वापसी की कोशिश की लेकिन उसके बाद खेल एकतरफा हो गया . सिंधु ने गुरुवार को थाईलैंड की बुसानन ओंगबोमरंगफान को 67 मिनट में 21-16, 12-21, 21-15 से हराया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here