दिल्ली की चौथी महिला सीएम के रूप में सपथ ली रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा सहित 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Delhi's New Government Under Rekha Gupta
Delhi's New Government Under Rekha Gupta

नई दिल्ली: Delhi’s New Government: दिल्ली में 27 सालों के बाद सत्ता में वापसी करने के बाद आज (20 फरवरी) बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिन बाद नए मुख्यमंत्री का इतजार खत्म हो गया है. रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली की सीएम के रूप में शपथ ले ली. इस दौरान रेखा गुप्ता भगवा साड़ी में नजर आईं.

दिल्ली की चौथी महिला सीएम बन गई हैं. उनसे पहले आतिशी, शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की महिला सीएम रही हैं. रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक हैं. उन्होंने तीन बार की आम आदमी पार्टी विधायक रहीं बंदना कुमारी को बड़े अंतर से हराया है।

Delhi’s New Government: 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

रेखा गुप्ता के बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को एलजी विनय कुमार सक्सेना पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मंत्री पद की शपथ ली. फिर आशीष सूद ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंत्री पद की शपथ ली।

रविंदर सिंह इंद्राज ने भी मंत्री पद का शपथ ले लिया है. इसके बाद कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने शपथ ली. आज सुबह ही राजपत्र जारी कर इन सभी के नाम का ऐलान किया गया था. शपथ ग्रहण के बाद सभी के मंत्रालयों का फैसला किया जाएगा. बीजेपी ने अपने मंत्रिमंडल के ऐलान के साथ जातियों और समुदायों को साधने की कोशिश की है. इसमें जाट, पंजाबी और पूर्वांचल सभी का ख्याल रखा गया है।

शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कैबिनेट सदस्य, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, सांसद और एनडीए के घटक दलों के नेता मौजूद हैं. वहीं, अन्य गणमान्य हस्तियों समेत कार्यक्रम में 50 हजार नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.

Delhi’s New Government: कौन हैं रेखा गुप्ता?

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की पूर्व अध्यक्ष और पहली बार विधायक निर्वाचित रेखा गुप्ता बृहस्पतिवार को दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन गईं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुई हैं. वह मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में भाजपा की चौथी मुख्यमंत्री बनी हैं. इसके साथ ही वह, वर्तमान में बीजेपी शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री भी बन गई हैं.

वह दिल्ली की दो बार पार्षद और मेयर भी रह चुकी हैं. उनके आरएसएस के साथ भी अच्छे संबंध बताए जाते हैं. रेखा गुप्ता बीजेपी की मुखर नेताओं में गिनी जाती हैं जो कि समसमायिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं।

Delhi’s New Government: मंत्रियों का प्रोफाइल और राजनितिक इतिहास 

प्रवेश वर्मा: प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. प्रवेश वर्मा जाट बिरादरी से आते हैं. पड़ोसी राज्य हरियाणा में और दिल्ली में भी जाट बिरादरी ने पार्टी की उम्मीद के मुताबिक बीजेपी पर भरोसा जताया है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था. प्रवेश वर्मा लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.

आशीष सूद: आशीष सूद पंजाबी समुदाय से आते हैं. वह पहली बार विधायक बने हैं. उन्होंने जनकपुरी सीट से जीत हासिल की है. वह दिल्ली की लोकल राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं. बीजेपी नेता आशीष सूद के पास संगठन में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है. बीजेपी के लिए ये जम्मू कश्मीर, गोवा में काम कर चुके हैं. वह वर्तमान समय में गोवा बीजेपी इकाई के प्रभारी हैं. गोवा के अलावा आशीष जम्मू-कश्मीर के सहप्रभारी भी हैं. आशीष सूद को संघ का करीबी माना जाता है.

मनजिंदर सिंह सिरसा: मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन सीट पर आप उम्मीदवार धनवंती चंदेला को 18 हजार वोटों से हराया था. हरियाणा के सिरसा में जन्मे मनजिंदर सिंह वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव के पद में कार्यरत हैं. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1 दिसंबर साल 2021 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. सिरसा सिख समुदाय से हैं. Delhi’s New Government:

रविंदर सिंह इंद्राज: रविंदर सिंह इंद्राज बवाना विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. 50 साल के रविंद्र इंद्रराज बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. पेशे से बिजनेसमैन इंद्रराज दलितों के मुद्दे पर लंबे समय से काम करते रहे हैं. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. रविंद्र साफ सुथरी छवि के नेता हैं, उनके खिलाफ किसी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. Delhi’s New Government

कपिल मिश्रा: कपिल मिश्रा दिल्ली की करावल विधानसभा सीट ने जीते हैं. कपिल मिश्रा पढ़ाई के समय से ही सामाजिक आंदोलनों से जुड़ गए थे. अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में कपिल मिश्रा आप के सदस्य थे और 2015 में करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. उन्होंने दिल्ली सरकार में जल संसाधन मंत्री के रूप में भी कार्य किया है.

हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद 2019 में कपिल मिश्रा ने बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने पार्टी के विभिन्न अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई. 2023 में उन्हें दिल्ली बीजेपी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

पंकज सिंह: पेशे से डेंटिस्ट पंकज कुमार के पास बिहार के बोधगया की मगध यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री है. पंकज कुमार सिंह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वे दिल्ली नगर निगम में भी कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. वे स्वर्गीय राजा मोहन सिंह के बेटे हैं जो एमसीडी के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं. विधायक बनने से पहले वे निगम पार्षद रह चुके हैं. उन्होंने चुनाव में आप के महेंद्र यादव को 12,876 वोट से हराया है. उनके खिलाफ मैदान में कांग्रेस से एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी थे।


Read More: पांच दिवसीय माता मावली मेले का हुआ भव्य शुभारंभ, देव परिक्रमा और समागम ने बढ़ाई मेले की भव्यता