दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी ने दुख जताया, घायलों के ठीक होने की कामना की, अमित शाह पहुंचे घटना स्थल पर

Delhi Red Fort Metro Blast
Delhi Red Fort Metro Blast

दिल्ली: Delhi Red Fort Metro Blast : दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और घायलों के ठीक होने की कामना की। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह से बात कर उन्होंने हालातों की समीक्षा की है। पीएम ने एक्स पर लिखा, “आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना।

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

Delhi Red Fort Metro Blast : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जाहिर की

Delhi Red Fort Metro Blast : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, “दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत दुखद और विचलित करने वाली है। इस अत्यंत दुःखद घड़ी में, मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

गृहमंत्री ने क्या बताया?

गृहमंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “आज शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक हुंडई i20 गाड़ी में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है।

Delhi Red Fort Metro Blast : विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। NSG और NIA की टीमों ने FSL के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह स्वयं पहुंचे घटनास्थल पर 

Delhi Red Fort Metro Blast : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। वे ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात किए । उसके बाद घटना स्थल पर स्वयं अब वो पहुंचे और फिर मामले का सज्ञान लिया।  गृहमंत्री ने कहा हम सभी एंगल से मामले का जाँच होगा।  दोषी हो अगर कोई तो बक्षा नहीं जायेगा।

हरियाणा नंबर की कार में ब्लास्ट

Delhi Red Fort Metro Blast : हरियाणा नंबर की जिस आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ है वह नदीम खान के नाम से रजिस्टर बताई जा रही है। हरियाणा पुलिस से दिल्ली पुलिस सम्पर्क में है। स्पेशल सेल की एक टीम हरियाणा रवाना हो गई है।

Read More :   नई दिल्ली : लाल किले के पास कार में धमाका, तीन गाड़ियों में लगी आग


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार