नई दिल्ली: Delhi Blast Case: दिल्ली में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस धमाके के पीछे किसी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता। घटना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और खासकर दीवाली के दौरान बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां भीड़भाड़ अधिक है। धमाके के बाद पूरे इलाके में गहन जांच चल रही है।
धमाके की जगह से सफेद पाउडर मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा इलाके में मोबाइल टॉवर से फोन कॉल्स का डेटा खंगाला जा रहा है, जिससे यह पता लगाया जाएगा कि धमाके से पहले और बाद में कितने फोन एक्टिव थे। इलाके के सभी एक्टिव फोन नंबरों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Delhi Blast Case: दिल्ली पुलिस पीआरओ संजय त्यागी के अनुसार, एफएसएल, स्पेशल सेल और अन्य टीमें मौके पर मौजूद
दिल्ली पुलिस पीआरओ संजय त्यागी के अनुसार, एफएसएल, स्पेशल सेल और अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं और जांच कर रही हैं। धमाके से कुछ दुकानों के शीशे टूटे हैं, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि यह धमाका संभवतः क्रूड बम यानी कच्चा बम हो सकता है। घटनास्थल से कुछ तारनुमा वस्तुएं बरामद की गई हैं, जिनकी जांच हो रही है। पूरे इलाके को घेरकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बम लगाने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा सके।
दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और जल्द ही मामले को स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: HDFC Bank’s net profit : एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 16,820 करोड़ रुपये