रायपुर । Deepti Pramod Dubey now in a : रायपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने आज सघन जनसंपर्क अभियान कर लोगों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने जनता से समर्थन मांगते हुए रायपुर को “ग्रीन सिटी” बनाने के अपने सपने को साझा किया और लोगों से उन्हें एक अवसर देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि रायपुर शहर को ग्रीन सिटी के लिए जाना और पहचाना जाए। इसके लिए आप मुझे एक मौका अवश्य दे ।
मोहल्लों और वार्डों में दीप्ति प्रमोद दुबे का स्वागत
Deepti Pramod Dubey now in a : जनसंपर्क के दौरान मोहल्लों और वार्डों में बड़े जोर से दीप्ति प्रमोद दुबे का महिलाओं द्वारा पुष्पहार और आरती उतारकर स्वागत किया गया; स्वागत कर अपना आशीर्वाद दिये।
Deepti Pramod Dubey now in a : शहर की कानून व्यवस्था से संबंधित सुझाव ली
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कोतवाली से जयस्तंभ चौक,शास्त्री बाजार होते हुए; जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं से भेंट कर शहर की कानून व्यवस्था से संबंधित सुझाव लिया। महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने कहा की मैं एक साइकोलॉजिस्ट हूं ऐसे में लोगों से रायपुर के विकास को ले कर उनकी मनोदशा को बेहतर ढंग से पढ़ पा रही हूं।
Deepti Pramod Dubey now in a : आप मुझे एक मौका अवश्य दे। जनसंपर्क अभियान के दौरान नवीन चंद्राकर,दिनेश सिंह ठाकुर,सुरेश बजाज,लक्ष्मण पमनानी,राजू सोनी,अनुषा श्रीवास्तव,पूनम यादव,प्रवीण चंद्राकर,ममता रायसहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।