रेलवे बुक किए गए टिकट की यात्रा तिथि बदलने की देगा अनुमति, रेल मंत्री ने बताए नियम

Date Change option in Booked Ticket
Date Change option in Booked Ticket

नई दिल्ली : Date Change option in Booked Ticket : भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब कन्फर्म ट्रेन टिकट की यात्रा तिथि बदलना आसान होने वाला है। रेल मंत्रालय इस सुविधा को जनवरी 2026 से लागू करने जा रहा है, जिसके तहत यात्री अपनी “बुक की हुई कन्फर्म टिकट की यात्रा तिथि ऑनलाइन बदल सकेंगे”, और इसके लिए “कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा”।

अब तक यात्रियों को अचानक यात्रा की तारीख बदलने की स्थिति में टिकट रद्द कर नई बुकिंग करनी पड़ती थी, जिससे कैंसिलेशन चार्ज के रूप में भारी नुकसान उठाना पड़ता था। यह प्रक्रिया न केवल महंगी थी बल्कि असुविधाजनक भी थी।

Date Change option in Booked Ticket : नई सुविधा जनवरी 2026 से लागू

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रेल मंत्री “अश्विनी वैष्णव” ने बताया कि नई सुविधा जनवरी 2026 से शुरू होगी। इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को लचीलापन देना और रद्दीकरण से जुड़ी परेशानियों को कम करना है।

अब यात्री अपनी यात्रा तिथि को बदलकर नई तारीख के लिए टिकट प्राप्त कर सकेंगे, बशर्ते उस दिन ट्रेन में सीटें उपलब्ध हों।

Date Change option in Booked Ticket : रेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि नई नीति के तहत तिथि बदलने पर कन्फर्म सीट की गारंटी नहीं होगी — यह पूरी तरह सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। यदि नई तारीख के टिकट का किराया ज्यादा है, तो यात्रियों को केवल ‘किराए का अंतर” चुकाना होगा।

मौजूदा नियमों में कठिनाई

  • वर्तमान में, यात्रा की तिथि बदलने के लिए यात्री को टिकट रद्द करनी पड़ती है।
  • यात्रा से 48 से 12 घंटे पहले रद्द करने पर 25% शुल्क कटता है।
  • 12 से 4 घंटे पहले रद्द करने पर शुल्क और बढ़ जाता है।
  • चार्ट बनने के बाद टिकट रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाता।

नई नीति का लाभ

Date Change option in Booked Ticket : रेलवे की यह नई सुविधा उन लाखों यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी जिन्हें अक्सर अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव करना पड़ता है। अब उन्हें न तो भारी रद्दीकरण शुल्क देना होगा और न ही टिकट दोबारा बुक करने की झंझट झेलनी पड़ेगी।

यह कदम भारतीय रेलवे की “यात्री-केंद्रित नीतियों” की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जो डिजिटल सुविधा और लचीलापन दोनों को बढ़ावा देगा।

Read Moreडॉ. एस. के. वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया