CSK vs GT IPL 2023 : चेन्नई के नाम खिताब , पांचवीं बार बने चैंपियन, जडेजा ने लगाया विजयी शॉट्स

चेन्नई
CSK vs GT IPL 2023 : चेन्नई के नाम खिताब , पांचवीं बार बने चैंपियन, जडेजा ने लगाया विजयी शॉट्स

अहमदाबाद, |  IPL, CSK vs GT 2023  : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सामना हुआ। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही सीएसके ने अपना 5वां आईपीएल खिताब भी जीत लिया है। सीएसके ने ये सभी खिताब एमएस धोनी के कप्तानी में जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अंतिम दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच जिताया।

आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से था। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। अब यह मैच रिजर्व-डे यानी आज खेला गया। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इसे आखिरी गेंद पर सीएसके ने हासिल कर लिया।

GT vs CSK Live: 13वें ओवर में दो झटके

चेन्नई को 13वें ओवर में दो झटके लगे। मोहित शर्मा के ओवर की पहली तीन गेंदों पर अंबाती रायुडू ने दो छक्के और एक चौका लगाया। इसके बाद चौथी गेंद पर वह आउट हो गए। रायुडू ने आठ गेंदों में 19 रन की पारी खेली। इसके बाद अगली गेंद पर मोहित ने धोनी को मिलर के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे क्रीज पर हैं। सीएसके को 12 गेंदों में 21 रन की जरूरत है।

GT vs CSK : 12.10 पर शुरू, ओवर्स में भी कटौती

फाइनल में रिजर्व-डे के दिन भी बारिश ने खलल डाला। चेन्नई की पारी को 0.3 ओवर के बाद बारिश से मैच को रोक दिया गया था। अब इसमें नया अपडेट आया है। रात 12.10 बजे मैच की शुरुआत होगी। चेन्नई के सामने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य है। चेन्नई ने तीन गेंदों पर अब तक चार रन बना लिए हैं। इस हिसाब से 87 गेंदों में चेन्नई को 167 रन की जरूरत है। चेन्नई के लिए खास बात यह है कि उनके 10 विकेट बचे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हैं। गुजरात के हर एक गेंदबाज को तीन-तीन ओवर फेंकने होंगे। पावरप्ले चार ओवर का होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here