शासकीय बालक उ.मा.वि.चाँद में सी.सी.एल.ई. गतिविधि के अंतर्गत थ्रेड पेंटिंग एवं क्रॉफ्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
16
craft painting competition
craft painting competition

छिन्दवाडा 25 अक्टूबर । craft painting competition : शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चाँद में सी.सी.एल.ई. (CCLE) गतिविधि के तहत थ्रेड पेंटिंग एवं क्रॉफ्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कलेक्टर हरेंद्र नारायन सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी  जी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में प्राचार्य महेश कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता और कलात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं,12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया

craft painting competition :  कार्यक्रम प्रभारी व राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 09वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगों के धागों एवं रचनात्मक सामग्रियों का उपयोग कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।

सृजनशीलता, रंग संयोजन तथा कल्पनाशीलता झलक

craft painting competition :  उनकी कृतियों में सृजनशीलता, रंग संयोजन तथा कल्पनाशीलता झलक रही थी। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सौंदर्यबोध और कलात्मक कौशल को विकसित करना था। इस अवसर पर प्राचार्य रघुवंशी ने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में आत्मविश्वास एवं सृजनात्मक सोच को बढ़ावा देती है।

craft painting competition : विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में शिक्षक दौलत वर्मा, रघुनाथ वर्मा, सुंदरलाल उमरेठे ने सहभागिता की ।


Read More :  राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रदेश के लोक नृत्यों की रही धूम


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार