CPL 2025 इमरान ताहिर का जलवा, 46 की उम्र में रचा बड़ा रिकॉर्ड; टी20 में पांच विकेट लेने वाले

0
19
cpl 2025 imran tahir record 5 wicket now
cpl 2025 imran tahir record 5 wicket now

एंटीगुआ । cpl 2025 imran tahir record 5 wicket : कैरेबियन प्रीमियर लीग ( CPL ) का नौवां मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अमेजन वॉरियर्स और एंटीगुआ और बरबुडा फॉल्कंस के बीच खेला। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में को खेले गए मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने एंटीगुआ पर एकतरफा जीत दर्ज की। कप्तान इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी के दम पर गुयाना ने यह मैच 83 रनों से अपने नाम किया।

शे होप और हेटमाय की तूफानी बल्लेबाजी

cpl 2025 imran tahir record 5 wicket now :  कैरेबियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए शे होप ने 54 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शिमरन हेटमायर ने मात्र 26 गेंदों में 65 रन की तूफानी बल्लेबाजी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबुडा फाल्कन्स की टीम 83 रनों से यह मुकाबला हार गई।

इमरान ताहिर ने पांच विकेट लेकर खेल का रुख पलटा 

cpl 2025 imran tahir record 5 wicket :  कप्तान इमरान ताहिर ने सनसनी खेज पांच विकेट लेकर खेल का रुख पलट दिया, क्योंकि गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स ने नॉर्थ साउंड में बारिश से प्रभावित मैच में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को 83 रनों से हराकर सीपीएल 2025 में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की।

cpl 2025 imran tahir record 5 wicket now : इमरान ताहिर का जलवा, 46 की उम्र में रचा बड़ा रिकॉर्ड; टी20 में पांच विकेट लेने वाले

cpl 2025 imran tahir record 5 wicket now :  अपनी तीसरी जीत के लिए 212 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए फाल्कन्स को तेज शुरुआत के बाद किसी भी बिंदु पर टिकने नहीं दिया गया, जिसका श्रेय ताहिर के 21 रन देकर 5 विकेटों को जाता है। फाल्कन्स ने पहले चार ओवरों में 58 रन बनाए, लेकिन इस प्रक्रिया में दोनों सलामी बल्लेबाजों – रहकीम कॉर्नवाल और ज्वेल एंड्रयू – को ड्वेन के हाथों विकेट खो दिया।

cpl 2025 imran tahir record 5 wicket :  इमरान ताहिर की फिरकी में फंसे बल्लेबाज

46 साल की उम्र में भी ताहिर ने साबित कर दिया कि क्रिकेट के प्रति उनका जज्बा अब भी बरकरार है। राइट आर्म लेग स्पिनर ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी इकोनॉमी 5.25 की रही। ताहिर की गेंदबाजी के आगे एंटीगुआ के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए और टीम 15.2 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें  प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

cpl 2025 imran tahir record 5 wicket :  सबसे उम्रदराज कप्तान बने

एंटीगुआ के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेकर इमरान ताहिर ने नया इतिहास रच दिया। वह टी20 क्रिकेट में **सबसे अधिक उम्र में पांच विकेट लेने वाले कप्तान** बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मलावी के कप्तान मोअज्जम अली बेग (39 वर्ष) के नाम था। इसके साथ ही ताहिर क्रिकेट के सीमित प्रारूप में पंजा खोलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं।

cpl 2025 imran tahir record 5 wicket :  टीम को दिलाई शानदार जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 211 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया। शे होप ने 54 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। वहीं शिमरन हेटमायर के बल्ले से 26 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी निकली. लक्ष्य का पीछा करने आई एंटीगुआ 15.2 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।


Read More : छत्तीसगढ़ MBBS काउंसलिंग: एलिजिबिलिटी और आवंटन लिस्ट का अंतर नियमों और प्रक्रिया पर आधारित


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार