COVID-19 Updates: देश में 24 घंटे में 3 लाख 33 हजार नए मामले, 525 मरीजों की मौत

नई दिल्ली,

देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं। दिल्ली में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दिल्ली में शनिवार को 11,486 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए, जो शुक्रवार को आए आंकड़ों से ज्यादा हैं। इतना ही नहीं बीते 24 घंटे के दौरान 45 मरीजों की मौत हो गई, पिछले साल 5 जून के बाद सबसे ज्यादा मौतें हैं। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,393 नए मामले सामने आए, जिसमें वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 416 मामले शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी से 48 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 1,42,071 पर पहुंच गई।

देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख 33 हजार 533 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 525 लोगों की मौत हुई है और 2 लाख 59 हजार 168 लोग ठीक हुए हैं। कल यानी 22 जनवरी के मुकाबले आज 4 हजार 171 मामले ज्यादा आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here